होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

सिख समाज द्वारा सेवा और सिमरन कर मनाया 'वीर बाल दिवस'

07:05 PM Dec 27, 2024 IST | Jagruk Times
सिख समाज द्वारा सेवा और सिमरन कर मनाया 'वीर बाल दिवस'

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) सिख संप्रदाय के 10वें गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए खालसा सेवा संस्थान भीलवाड़ा एवं सिख समाज द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर सूचना केन्द्र पर 4 साहिबजादों की शहादत का पिक्चर के माध्यम प्रसारण कर लोगों को उनकी शहादत के बारे में विस्तार से बताया गया। सचिव पवनीत सिंह छाबड़ा ने बताया कि 4 साहिबजादों की शहादत को समर्पित वीर बाल दिवस के अवसर पर सूचना केन्द्र चौराहे पर 4 साहिबजादों की शहादत को लाइव स्क्रिन के माध्यम से दिखाया गया। छाबड़ा ने बताया कि जो भी इस शहादत की पिक्चर को देख रहा था वह अपनी आंखों से आंसूओ को नहीं रोक पाया। साथ ही शहीदी सप्ताह पर पिछले कई दिनों से गुरूद्वारा साहिब में धार्मिक आयोजन चल रहे है, जिसमें गुरबानी, कीर्तन दीवान, वाहेगुरू सिमरन एवं बच्चों की गुरमत प्रतियोगिता हुई। संस्थान के अध्यक्ष जिनीश सिंह ने बताया कि इस मौके पर सभी राहगीरों को दूध का प्रसाद भी वितरित किया गया।

भीलवाड़ा में खालसा सेवा संस्थान भीलवाड़ा एवं सिख समाज नगर निगम द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर शहर के सूचना केन्द्र पर चार साहिबजादों की शहादत पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर निगम महापौर राकेश पाठक ने कहा कि खालसा सेवा संस्थान, नगर निगम एवं भाजपा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में साहिबजादों की शहादत पर आधारित फिल्म को एलईडी के माध्यम से दिखाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबजादों के शहादत को राष्ट्रीय बाल दिवस घोषित करने का निर्णय सांस्कृतिक धरोहर को संजोने और आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। अत्याचारी मुगल शासकों ने उन्हें झुकाने और उनका धर्म परिवर्तन करवाने के लिए अनेक अत्याचार किए लेकिन राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए साहिबजादो ने हंसते हुए मृत्यु को गले लगा लिया। साहिबजादो की शहादत हमें बताती है कि धर्म के मार्ग पर चलने के लिए उम्र नहीं, दृढ संकल्प और साहस की आवश्यकता होती है।

गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह ने कहा कि हमें भी वीर साहिबजादों के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। अंत खालसा सेवा संस्थान के अध्यक्ष जेनिश सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन सरदार इन्द्रपाल सिंह सोनी ने किया। इस अवसर पर विधायक अशोक कोठारी, महापौर राकेश पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा, सुभाष बाहेती, गणेश प्रजापत, मुकेश चेचाणी, प्रतीक सिंह सोनी, सहित भाजपा के पदाधिकारी, कई समाजसेवी व सिख समाज के इकबाल सिंह, मनिन्दर सिंह, ऋषिपाल सिंह, सुरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, नवजोत सिंह, श्रवण सिंह, मनप्रीत सिंह, आशीष सोनी, खालसा सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष निश्चलजीत सिंह सोनी, मनिन्दर सिंह खनूजा, मंजोत सिंह छाबड़ा, सिमरन सिंह छाबड़ा, हरप्रीत सिंह जुनेजा, बलधीर सिंह, रौनक सिंह, रविन्द्र सिंह खनूजा, दीपेन्द्र सिंह, जसलीन कौर, सिमरन कौर, इन्द्रजीत कौर सहित कई गनमान्य नागरिक उपस्थित थे।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsKhalsa Seva Sansthannews in hindirajasthan news in hindiSikh CommunityVeer Baal Divas
Next Article