होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Ratan Tata का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, PM मोदी समेत कई नेताओं ने जताया शोक

01:47 PM Oct 10, 2024 IST | Jagruk Times
Image Source : Social Media

भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन हो गया है। उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। बुधवार (9 अक्टूबर, 2024) रात को ही उनके पार्थिव शरीर को हॉस्पिटल से घर लाया गया था। अंतिम दर्शन के लिए टाटा का पार्थिव शरीर मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में रखा गया है। यहां लोग गुरुवार (10 अक्टूबर, 2024) सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अंतिम दर्शन कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करके रतन टाटा के निधन पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने लिखा, ''श्री रतन टाटा जी एक दूरदर्शी बिजनेस लीडर, एक दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान थे। उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया। साथ ही, उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे तक गया। अपनी विनम्रता, दयालुता और हमारे समाज को बेहतर बनाने के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के कारण उन्होंने कई लोगों को प्रिय बना लिया।''

पीएम मोदी ने एक अन्य एक्स पोस्ट में लिखा, ''श्री रतन टाटा जी का सबसे अनूठा पहलू यह था कि वे बड़े सपने देखते थे और दूसरों को कुछ देने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। वे शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता, पशु कल्याण जैसे मुद्दों को आगे बढ़ाने में सबसे आगे थे।''

प्रधानमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ''मेरा मन श्री रतन टाटा जी के साथ अनगिनत संवादों से भरा हुआ है। जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तो मैं उनसे अकसर मिलता था। हम विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करते थे। मुझे उनका दृष्टिकोण बहुत समृद्ध लगा। जब मैं दिल्ली आया तो बातचीत का यह सिलसिला जारी रहा। उनके निधन की सूचना से बेहद दुख हुआ। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं। ॐ शांति।''

राजनाथ सिंह ने जताया दुख

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, 'श्री रतन टाटा के निधन से दुख हुआ। ''श्री रतन टाटा के निधन से दुखी हूँ। वे भारतीय उद्योग जगत के एक ऐसे दिग्गज थे जिन्हें हमारी अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है। उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। उसकी आत्मा को शांति मिले।''

राहुल गांधी का सोशल मीडिया पोस्ट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, ''रतन टाटा एक दूरदर्शी व्यक्ति थे। उन्होंने व्यवसाय और परोपकार दोनों पर अमिट छाप छोड़ी है। उनके परिवार और टाटा समुदाय के प्रति मेरी संवेदनाएं।''

Tags :
Business News in Hindihindi newsNational News in Hindinews in hindiPM Narendra ModipoliticsRatan Tata Death NewsRatan Tata Passed Away
Next Article