होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

जीनगर समाज द्वारा मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री Jagdish Devda का किया स्वागत

07:46 PM Dec 23, 2024 IST | Jagruk Times

जैसलमेर। मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री, वित्त, वाणिज्य कर योजना, आर्थिक और सांख्यिकी विभाग मंत्री जगदीश देवड़ा (Jagdish Devda) का स्थानीय जीनगर समाज की ओर से भव्य स्वागत किया गया। जीनगर समाज जैसलमेर के सचिव टीकमचंद जीनगर द्वारा बताया गया है कि जिले में आयोजित 55 वीं जीएसटी काउंसिल बैठक में भाग लेने आये मध्यप्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा परिवार सहित सोमवार को जीनगर समाज के पूर्व पार्षद जेठमल जीनगर के आवास पर पहुंचे।

उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का जेठमल जीनगर ने माल्यार्पण कर साफा एवं शॉल ओढ़ाकर, उप मुख्यमंत्री की धर्मपत्नि श्रीमती रेणु देवड़ा का स्वागत सुरजदेवी द्वारा माला एवं शॉल ओढ़ाकर तथा उप मुख्यमंत्री के दोनो पुत्रों हर्ष देवड़ा एवं राघव देवड़ा का स्वागत अमित पंवार एवं निरंजन पंवार द्वारा माल्यर्पण कर किया गया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री माननीय जगदीश देवड़ा का समाज के अध्यक्ष मेघराज पंवार, समाज के प्रबुद्ध जन सर्व सीताराम, मदनलाल, जगदीश देवड़ा, तुलछीदास, रूपचंद, प्रेम कुमार, भरत तथा उप मुख्यमंत्री की धर्मपत्नि रेणु देवड़ा का स्वागत पुष्पादेवी, ज्योति, खुश्बु द्वारा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत सत्कार किया गया।

देवड़ा को जीनगर समाज जैसलमेर हेतु जमीन आंवटन हेतु ज्ञापन प्रस्तुत कर इस संबंध में चर्चा की गई। उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने आश्वासन दिया कि वे राजस्थान के मुख्यमंत्री को अनुशंषा भिजवाकर जमीन आवंटन करवाने का हर संभव प्रयास करेंगे तथा उन्होंने समाज हेतु सामाजिक व आर्थिक सहयोग का आश्वासन दिया गया।

रिपोर्ट कपिल डांगरा

Tags :
hindi newsJagdish DevdaJaisalmer News In HindiJinagar samajMadhya PradeshMP Deputy CM Jagdish Devdanews in hindirajasthan news in hindi
Next Article