होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Donald Trump दूसरी बार बनेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति, PM मोदी ने दी बधाई

05:55 PM Nov 06, 2024 IST | Preetam Singh
Image Source : Narendra Modi/X

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का रिजल्ट आ गया है। पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) को बहुमत मिल गया है। ट्रम्प ने उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक प्रत्याशी कमला हैरिस को बड़ी मात दी है। ट्रम्प को 538 में से 277 इलेक्टोरल वोट मिले है। जबकि बहुमत के लिए किसी उम्मीदवार को 270 वोटों की जरूरत होती है।

वही, कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। अमेरिकी इतिहास में पूर्व राष्ट्रपति जो पिछला चुनाव हार गया हो फिर से राष्ट्रपति बनने जा रहा है। ऐसा 132 साल बाद हुआ जब अमेरिका में कोई व्यक्ति दूसरी बार राष्ट्रपति बना है। बता दे कि डोनाल्ड ट्रम्प 2016 में पहली बार राष्ट्रपति बने थे और 2020 में जो बाइडेन से हार गए थे। अब 2024 जीतकर दूसरी बार राष्ट्रपति बन गए है। ट्रम्प 20 जनवरी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

डोनाल्ड ट्रम्प ने फ्लोरिडा में समर्थकों को संबोधित करते हुए अपनी जीत की घोषणा की। ट्रम्प ने वोटर्स का धन्यवाद किया। ट्रम्प ने कहा कि मैं आपका 47वाँ राष्ट्रपति चुना गया हूँ। आने वाला समय अमेरिका का स्वर्ण युग होगा। मैं एक-एक पल अमेरिका के लिए लड़ूंगा। मेरी एक-एक सांस अमेरिका के लिए होगा। मैं तब तक चैन से नहीं बैठूँगा जब तक हम वह मज़बूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते।

डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले को याद करते हुए कहा, "कई लोगों ने मुझसे कहा है कि भगवान ने किसी कारण से मेरी जान बचाई। वह कारण था हमारे देश को बचाना और अमेरिका को महानता की ओर पुनः ले जाना और अब हम मिलकर उस मिशन को पूरा करने जा रहे हैं।"

पीएम मोदी ने ट्रम्प को दी बधाई

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने 4 तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ''मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रम्प को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए तत्पर हूं। आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।''

Tags :
America News in NewsDonald Trumphindi newsInternational news hindiKamala Harrisnews in hindiPM Narendra ModipoliticsUS Election Results
Next Article