होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

सांसें जरूरी, पटाखे नहीं: Arvind Kejriwal

06:03 PM Oct 31, 2024 IST | Jagruk Times

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पटाखे बैन को हिंदू विरोधी बताया जा रहा है। इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि ये तो सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट का भी कहना है कि दिवाली पर पटाखे नहीं, दीए जलाएं। ये रोशनी का त्योहार है। ऐसा नहीं है कि हम किसी पर एहसान कर रहे हैं। जो भी प्रदूषण होगा, उसका खामियाजा हमारे बच्चों को भुगतना पड़ेगा।

इसमें कोई हिंदू-मुस्लिम की बात नहीं है। सभी की सांसें जरूरी हैं। आप नेता ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए एमसीडी और मेयर ने बहुत बड़ा काम किया है। 18 सालों से किसी भी कर्मचारी को समय पर सैलरी नहीं मिलती थी। धरना प्रदर्शन करना पड़ता था।

सारा पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था, लेकिन पिछले दो सालों से हमारी सरकार है। समय पर सैलेरी मिल रही है। सात नवंबर को सैलरी मिलनी थी, लेकिन 64 हजार कर्मचारियों के एकाउंट में सैलरी और बोनस भेज दिया गया है। लोगों ने ईमानदार सरकार चुनी है, इसलिए ऐसा हो रहा है। ये पहली बार हुआ है।

Tags :
Arvind Kejriwal Bail News in HindiDelhi News in hindiDiwali Festival 2024hindi newsnews in hindi
Next Article