For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Lawrence पर इनाम से भड़का 'Bishnoi Tiger Force'

08:57 PM Oct 25, 2024 IST | Jagruk Times
lawrence पर इनाम से भड़का  bishnoi tiger force

जयपुर। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को मारने वाले पर इनाम घोषित करने के मुद्दे पर करणी सेना और बिश्नोई टाइगर फोर्स (Bishnoi Tiger Force) आमने-सामने आ गया है। क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत जहां अपने इनाम की घोषणा पर कायम हैं, वहीं बिश्नोई टाइगर फोर्स के अध्यक्ष का कहना है कि किसी को टारगेट करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गुजरात के साबरमती जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को मारने वाले पुलिस वाले को इनाम देने की घोषणा करने को लेकर बिश्नोई टाइगर फोर्स भड़क गया है। क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने लॉरेंस को लेकर एक करोड़, 11लाख 11 हजार 111 रुपए की इनाम की घोषणा की है। इसके जवाब में बिश्नोई टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल भावद का कहना है कि लॉरेंस के खिलाफ संवैधानिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई जारी है।

ऐसे में किसी भी फतवा या फरमान जारी कर टारगेट करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एक कार्यक्रम में राज शेखावत ने कहा था कि वह बिश्नोई समाज के बारे में कुछ नहीं बोल रहे। वह तो सिर्फ लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बोल रहे हैं, जिसने देश में आतंक कायम कर रखा है।

उसकी गैंग ने सुखदेव सिंह गोगामड़ी की हत्या की है। वह अपराधी है। इसका जवाब दिया ही जाएगा। कहा कि उसने हमारे समाज के नेता को मरवाया है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। उसका एनकाउंटर जरूरी है। मैं आज भी अपनी घोषणा पर अडिग हूं।

इसके जवाब में बिश्नोई टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल भावद का कहना है कि लॉरेंस के खिलाफ संविधान और कानून के तहत कार्रवाई जारी है। उसे टारगेट करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भावद ने कहा कि शेखावत जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह तालिबानी है। वह बिश्नोई समाज को भड़काने का काम रहे हैं। जिस व्यक्ति को मारने का आरोप लगाया जा रहा है, उसमें उसका नाम ही नहीं है।

हमारी लड़ाई शिकारियों और जिहादियों से है। ये लोग विदेशी एजेंसियों के साथ मिलकर ऐसा कर रहे हैं। अगर लॉरेंस के नाम से कोई गैरकानूनी काम करता है तो उसकी जांच पुलिस को करना चाहिए। बता दें कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी भी लॉरेंस विश्नोई को क्लीन चिट दे चुकी हैं।

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो