होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

SP मीणा ने कलाकारों और महिला दस्तकारों की बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, मुंबई में होगा "रूमायना रंगोत्सव" का आयोजन

12:58 PM Dec 12, 2024 IST | Jagruk Times

राजस्थान की समृद्ध कला और संस्कृति को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने के लिए बाड़मेर स्थित रूमादेवी फाउंडेशन के नेतृत्व में मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित मुक्ति कल्चरल ऑडिटोरियम में "रूमायना रंगोत्सव" का आयोजन 13 दिसंबर 2024 को किया जाएगा।

इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थान के पारंपरिक वीणा भजन, कबीर के पद, गोरख, मीराबाई, डूंगरपुरी आदि की वाणीया और अद्भुत वीणा वादन जैसी लोक विधाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य मुंबई जैसे महानगर में मारवाड़ी लोक संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना और राजस्थान की समृद्ध विरासत को दर्शकों तक पहुंचाना है।

50 कलाकार और 25 महिला दस्तकारों का दल रवाना

"रूमायना रंगोत्सव" कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बाड़मेर से 50 वीणा भजन कलाकारों और 25 महिला दस्तकार बहनों का एक विशेष दल रवाना हुआ है। इस दल में 8 साल के छोटे बच्चों से लेकर अनुभवी कलाकार शामिल हैं। यह दल बाड़मेर स्थित रूमादेवी क्रॉफ्ट सेंटर से रवाना हुआ, जिसे जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा और डिंगल साहित्यकार दीपसिंह भाटी ने बस स्टैंड पर हरी झंडी दिखाकर मनोबल बढाते हुए शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।

इस दौरान एसपी मीणा ने कहा कि "रूमायना रंगोत्सव" केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राजस्थान की लोक परंपराओं, संगीत, और कला के प्रचार का एक सशक्त मंच है। यह पहल महिला सशक्तिकरण और कला संरक्षण की दिशा में भी एक प्रेरणा है। दीपसिंह भाटी ने इसे बाड़मेर और मारवाड़ी संस्कृति के लिए गौरव का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि यह प्रयास बाड़मेर क्षेत्र के नाम को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेगा।

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा

रूमादेवी फाउंडेशन की प्रवक्ता अनिता व कविता ने बताया कि "रूमयना रंगोत्सव" कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण बाड़मेर की दस्तकार महिलाओं का हस्तशिल्प प्रदर्शन है। महिला दस्तकार अपने हाथों से बनाए उत्पादों को मुंबई में पेश करेंगी, जिससे ना केवल उनकी कला को पहचान मिलेगी, बल्कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण पहल है। साथ ही इस दौरान कार्यक्रम में कबीर पद, मीराबाई भजन और वीणा वादन का प्रदर्शन होगा। कार्यक्रम में वीणा भजन कलाकारों और दस्तकार महिलाओं की स्थानीय वेशभूषा के चलते राजस्थानी लोक परंपरा का जीवंत प्रदर्शन होगी।

मुख्य कार्यक्रम मुंबई के मुक्ति ऑडोटोरियम में होगा वहीं जुहू तट पर सुबह के समय गाई जाने वाली वाणीयों की विशेष प्रस्तुति होगी।

रिपोर्ट - ठाकराराम मेघवाल

Tags :
Barmer News in Hindihindi newsMukti Cultural AuditoriumMumbai Newsnews in hindirajasthan news in hindiRumayana RangotsavSP Narendra Singh Meena
Next Article