होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Rohit Sharma दोबारा बने पिता, पत्नी Ritika Sajdeh ने दिया बेटे को जन्म

06:14 PM Nov 16, 2024 IST | Jagruk Times

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के घर एक बार फिर से खुशखबरी आई है। रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए है। रोहित की पत्नी रितिका सजदेह(Ritika Sajdeh) ने शुक्रवार (15 नवंबर, 2024) को बेटे को जन्म दिया है। बता दे, रोहित और रितिका की एक बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है। समायरा का जन्म 30 दिसंबर 2018 को हुआ था।

बता दे कि भारतीय टेस्ट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 22 नवंबर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में इंडिया का नेतृत्व करेंगे। पहला मैच से पर्थ में खेला जाएगा।

बता दे, रोहित शर्मा अभी ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे है। रोहित के अलावा टीम इंडिया के कई खिलाड़ी पहले ही पहुंच गए है और सभी खिलाड़ियों ने पर्थ के वाका स्टेडियम में अभ्यास भी शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेल सकते है। पहले खबरें आई थी कि रोहित दूसरी बार पिता बनने वाले है, ऐसे वह टेस्ट सीरीज के 1-2 मुकाबले छोड़ सकते है।

2015 में हुई थी रोहित- रितिका की शादी

रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर, 2015 में रितिका के साथ शादी की थी। दोनों की शादी को 9 वर्ष होने वाले है।

टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्‍तान)
जसप्रीत बुमराह (उपकप्‍तान)
यशस्‍वी जायसवाल
अभिमन्‍यू ईश्वरन
शुभमन गिल
विराट कोहली
केएल राहुल
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
सरफराज खान
ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
रविचंद्रन अश्विन
रवींद्र जड़ेजा
मोहम्‍मद सिराज
आकाश दीप
प्रसिद्ध
हर्षित राणा
नितीश कुमार रेड्डी
वॉशिंगटन सुंदर

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान)
स्कॉट बोलैंड
एलेक्स कैरी
जोश हेजलवुड
ट्रैविस हेड
जोश इंग्लिस
उस्मान ख्वाजा
मार्नस लाबुशेन
नाथन लियोन
मिच मार्श
नाथन मैकस्वीनी
स्टीव स्मिथ
मिशेल स्टार्क

Tags :
cricket news in hindihindi newsMumbai news in hindinews in hindiRitika SajdehROHIT SHARMA
Next Article