होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Maharashtra डाक सर्किल की ओर से Chess के विश्वविजेता Gukesh D का सम्मान

07:50 PM Dec 13, 2024 IST | Jagruk Times

महाराष्ट्र। सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन के रूप में इतिहास रचने वाले गुकेश डी(Gukesh D) की उल्लेखनीय उपलब्धि के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र डाक सर्किल की ओर से आज एक विशेष कैंसलेशन जारी किया गया ।

यह विशेष कैंसलेशन गुकेश डी की असाधारण प्रतिभा, समर्पण और निरंतर परिश्रम को समर्पित है, जिसके कारण वे आज राष्ट्र का गौरव बने हैं । इस फिलैटेलिक भेंट के माध्यम से उनकी उपलब्धि को मान्यता देना महाराष्ट्र डाक सर्किल के लिए गौरव की बात है ।

गोवा में आयोजित एक कार्यक्रम में अमिताभ सिंह, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, महाराष्ट्र सर्किल ने विशेष कैंसलेशन जारी किया। इस अवसर पर बोलते हुए सिंह ने कहा "गुकेश डी की उपलब्धि लाखों युवा भारतीयों के लिए प्रेरणा है । हमें इस विशेष कैंसलेशन के माध्यम से उन्हें सम्मानित करने पर गर्व है, जो उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए एक स्थायी आदरांजलि होगी।"

इस अवसर पर अदनान अहमद, पोस्टमास्टर जनरल, छत्रपति संभाजीनगर, आर के जायभाये, पोस्टमास्टर जनरल, पुणे क्षेत्र, सुचिता जोशी, पोस्टमास्टर जनरल, नवी मुंबई क्षेत्र, जयति समद्दर, महाप्रबंधक वित्त और महाराष्ट्र डाक सर्किल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।

यह विशेष कैंसलेशन महाराष्ट्र और गोवा सर्किल के सभी ब्यूरो में उपलब्ध होगा जिसे फिलैटलिस्ट और शतरंज के शौकीन लोग प्राप्त कर सकते हैं।

Tags :
Chess Olympiad 2024Gukesh D World Chess Championhindi newsmaharashtra news hindiMumbai news in hindinews in hindi
Next Article