For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Rajasthan : Diwali से पहले 729 ठिकानों पर छापा

08:13 PM Oct 29, 2024 IST | Jagruk Times
rajasthan   diwali से पहले 729 ठिकानों पर छापा

जयपुर। राजस्थान में दीपावली(Diwali) से पहले पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए बड़ा कैंपेन चलाया है। पुलिस ने जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था के साथ उन सक्रिय बदमाशों पर भी नकेल कस दी है, जिनकी वजह से लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ता है। इसके लिए जयपुर पुलिस ने रविवार को तीन दिन का अभियान चलाकर आयुक्तालय के सभी थाना क्षेत्रों के करीब 500 सक्रिय हिस्ट्रीशीटर और हथियार तस्कर को पकड़ा है।

दरअसल, दीवाली पर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी के साथ-साथ चेन स्नेचिंग और पर्स स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों को देखते हुए जयपुर रेंज में रविवार तड़के एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 729 ठिकानों पर छापे मारे गए। इस कार्रवाई के लिए 1031 पुलिसकर्मियों की 185 टीमों ने तड़के 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक अभियान चलाया। पुलिस ने 500 संदिग्ध बदमाशों को पकड़ा।

जिनमें 37 हथियार और 24 मादक पदार्थ तस्कर भी शामिल हैं। इनके अलावा 30 स्थायी वारंटी और एक इनामी बदमाश पकड़ा गया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम कुवंर राष्ट्रदीप ने बताया, “पुलिस का ध्येय वाक्य ‘आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय’ की भावना जनता में साकार हो और उन्हें त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिए जयपुर पुलिस लगातार कोशिशों में लगी हुई है।

इसी सिलसिले में जयपुर पुलिस द्वारा आयुक्तालय के सभी थाना क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों की पकड़ने के लिए दीपावली पर तीन दिन का अभियान चलाया है, जिसके तहत सक्रिय अपराधियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया।” अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने आगे बताया कि अपराधियों के खिलाफ कानून के मुताबिक अग्रिम कार्रवाई कर उन पर पाबंदी लगाई जाएगी।

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो