सारे Season से अलग होगा Bigg Boss 18 का फिनाले ? Trophy की पहली झलक आई सामने
टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर शो Bigg Boss 18 अब धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ता नजर आ रहा है जहां शो के सारे कंटेस्टेंट ट्रॉफी की रेस में लग गए है वही शो से चाहत पांडेय को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। फिनाले को लेकर Bigg Boss के फैंस भी बेसब्र होते नजर आ रहे हैं । लेकिन इस बीच ही Bigg Boss 18 की ट्रॉफी की पहली झलक सामने आ गई है।
दरअसल शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है जिसमे ट्रॉफी की पहली झलक दिखाई गई है लेकिन ट्रॉफी को देख फैंस को आने लगी है, दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की याद आपको बता दें सिद्धार्थ शुक्ला Bigg Boss 13 के विनर थे,इस शो से ही शहनाज़ और सिद्धार्थ की प्यार की शुरुवात हुई थी।
फैंस को आई सिद्धार्थ शुक्ला की याद
शो के इस प्रोमो पर फैंस तरह -तरह के कमेंट कर रहें हैं। कई सारे फैंस का मानना है कि शो के विनर रजत दलाल रहने वालें हैं। वहीं Bigg Boss 18 की ट्रॉफी को देख फैंस अंदाजा लगा रहें हैं कि ट्रॉफी Bigg Boss 13 के ट्रॉफी की तरह ही सिमिलर है जिस वजह से कही ना कही फैंस को सिद्धार्थ शुक्ला की याद आ गई है।