होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Azaad Vs Emergency किसने मारी Box Office पर बाजी ?

07:16 PM Jan 18, 2025 IST | Jagruk Times

अमन देवगन (Aaman Devgan) और राशा थडानी (Rasha Thadani) की फिल्म 'आजाद' कल यानि 17 जनवरी को सिनेमाघरों में Kangana की फिल्म 'इमरजेंसी' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। एक तरफ जहां 'इमरजेंसी' भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाए गए आपातकाल पर बनी है, तो वहीं दूसरी तरफ अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म 'आजाद' की कहानी एक घोड़े पर आधारित है। जिसके जरिए अमन और राशा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया ऐसे में अब राशा और अमन देवगन के फैंस इस बात को लेकर एक्ससिटेड हैं कि आखिरकार इस फिल्म ने पहले दिन में कितनी कमाई की है ?

पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर आजाद ने कमाए इतने करोड़

बॉलीवुड सितारों से सजी फिल्म आजाद ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया है, हालांकि फिल्म को डेब्यू सितारों के नजर से अच्छी मानी जा रही है बात करें इसके कलेक्शन की तो फिल्म ने पहले दिन 1.5 करोड़ का ही कलेक्शन किया है मेकर्स के लिए ये काफी बड़ा झटका साबित हो सकता है क्योंकि फिल्म 80 करोड़ के बजट में बनी है और इस फिल्म में अजय देवगन ने कैमियो किया है।

इमरजेंसी और आज़ाद में हुआ क्लैश

काफी कंट्रोवर्सी के बाद कंगना की फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी लेकिन कही न कही इस फिल्म के रिलीज़ का असर आज़ाद पर हमें देखने को मिला रहा है।कंगना की फिल्म ने पहले दिन पर 2.15 करोड़ का बिज़नेस किया कंगना के अलावा इस फिल्म में अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।

रिपोर्ट-वर्षा मिश्रा

Tags :
17 januaryazaadbox officeclashemergencyEntertainment news in hindiKangana Ranautnews in hindirasha thadani
Next Article