होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

कौन है ये Mystery Man जिसे Khushi Kapoor ने लगाया है गले ?

07:14 PM Feb 01, 2025 IST | Varsha Mishra

बॉलीवुड एक्ट्रेस ख़ुशी कपूर (Khushi Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म लवयापा को लेकर सुर्ख़ियों में चल रही हैं। एक्ट्रेस के इस फिल्म का इंतज़ार फैंस काफी लंबे समय से कर रहें है। इस फिल्म में जुनैद खान और ख़ुशी कपूर की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म लवयापा 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। लेकिन इस बीच ही ख़ुशी कपूर ने एक शख्स के साथ तस्वीर शेयर की है। जिसे देखकर हर कोई अंदाजा लगा रहा है कि आखिरकार ये शख्स है कौन ?

ख़ुशी कपूर ने शेयर की मिरर सेल्फी

दरअसल एक्ट्रेस ख़ुशी कपूर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में वो एक मिस्ट्री मैंन संग नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा वह ग्रिड तक पहुंच गया,जल्द अब दिलों तक पहुंचेगा। ख़ुशी का ये अंदाज फैंस को बेहद ही पसंद आया है। तमाम फैंस ख़ुशी के इस फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहें हैं। साथ ही फैंस का मानना है कि ये कोई और नहीं बल्कि ख़ुशी के बॉयफ्रेंड वेदांग रैना है।

कौन से अपकमिंग प्रोजेक्ट हैं ?

हालही में ख़ुशी कपूर की अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है। एक्टर इब्राहिम अली खान के साथ ख़ुशी कपूर अपने अपकमिंग फिल्म में नजर आएँगी। इब्राहिम अली खान इस मूवी के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार है। ख़ुशी और इब्राहिम की इस फिल्म का नाम नादानियाँ है। ये एक लव स्टोरी है जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा।

Tags :
Entertainment news in hindihindi newsJanhvi Kapoorkaran joharkhushi kapoormystery mannadaniyannews in hindiupcoming movie
Next Article