For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Live Show के दौरान ये क्या कर गए Udit Narayan ? Singer का वीडियो हुआ वायरल

03:58 PM Feb 01, 2025 IST | Varsha Mishra
live show के दौरान ये क्या कर गए udit narayan   singer का वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जानें-मानें सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) की सोशल मीडिया पर कितनी फैन फॉलोइंग है ये बात तो हम सब जानतें है। अपने सुरीले आवाज से सिंगर दशकों से इंडस्ट्री पर राज कर रहें हैं। लेकिन अब सिंगर का नाम किसिंग कंट्रोवर्सी को लेकर सुर्ख़ियों में है। दरअसल सिंगर ने लाइव शो के दौरान कुछ ऐसी हरकत कर दी जिसे देखकर फैंस बुरी तरह से सिंगर को ट्रोल कर रहें है।

सिंगर ने कर दी ऐसी हरकत

सोशल मीडिया पर उदित नारायण का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिंगर अपने पुराने गानों से फैंस के बीच जादू बिखेर रहें है। लेकिन इन सब के बीच एक फीमेल फैन सिंगर से सेल्फी के लिए गुजारिश करती नजर आती हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंगर ने सेल्फी के लिए मना नहीं किया। सेल्फी देने के बाद सिंगर उन्हें गले लगाते है,और उन्हें किस करते है। सिंगर की ये हरकरत को देख हर कोई हैरान हो गया है। इस दौरान सिंगर कई फीमेल फैंस को किस करते दिखे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर सिंगर उदित नारायण की जमकर ट्रोलिंग हो रही है।

फैंस ने उड़ाया सिंगर का मजाक

इस वायरल हो रहे वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन देते नजर आ रहे है। लोग उन्हें सोशल मीडिया के जरिए खूब खरी-खोटी सुना रहे है। बता दें इस कंट्रोवर्सी को लेकर अभी तक ना ही उदित नारायण और ना ही उनके परिवार की तरफ से कोई रिएक्शन सामने आया है।

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो