होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Dhanshree Verma ने हमेशा के लिए छोड़ दिया Yuzvendra Chahal का घर

06:32 PM Jan 13, 2025 IST | Jagruk Times

इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) तलाक की ख़बरों को लेकर चर्चाओं का हिस्सा बने हुए हैं दावा किया जा रहा है कि युजवेंद्र और धनश्री अब जल्द ही अलग होने वालें हैं | दोनों की तलाक की खबरों से फैंस का भी दिल टूट गया है | लेकिन अपने तलाक की खबरों पर ना ही धनश्री और ना ही युजवेंद्र ने कोई भी जवाब अपने फैंस को दिया है |

इस बीच क्रिकेटर की पत्नी Dhanashree ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है जिसे लेकर फैंस एक बार फिर से इस बात का अंदाजा लगा रहे है कि सच में हमेशा के लिए Dhanashree और Yuzvendra की राहें हो गईं हैं अलग |

सोशल मीडिया पर माँ के साथ की तस्वीरें शेयर

धनश्री वर्मा ने हालहि में कुछ तस्वीरें अपनी माँ के साथ शेयर की हैं जिसमें वो अपनी माँ के साथ सुकून के पल बितातें नजर आ रहीं हैं | माँ बेटी के बीच कैसा रिश्ता और कितना प्यार है ये बात तो धनश्री के पोस्ट से साफ़ पता चल रही है | लेकिन इन सब के बीच फैंस हो रहें हैं किसी और चीज को लेकर परेशान, दरअसल धनश्री और उनके पति युजवेंद्र ने एक दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है | अब धनश्री के फैंस इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि धनश्री ने युजवेंद्र का घर छोड़ दिया है | इसलिए धनश्री अपने माँ के पास आ गई हैं |

धनश्री का ये पोस्ट कुछ समय में ही काफी वायरल हो गया और फैंस भी तरह-तरह से इस फोटो पर कमेंट कर रहे है | बता दें कि इन दिनों युजवेंद्र को RJ माहवश के साथ देखा गया, जिसके बाद से ही उनके अफेयर की खबरें चल रही हैं | मिस्ट्री गर्ल के साथ युजवेंद्र को देख फैंस क्रिकेटर को बुरी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल का रहे हैं |

रिपोर्ट - वर्षा मिश्रा

Tags :
cricketerdancerdhanashreedivorceleave houseseprationwifeyuzvendra
Next Article