For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

दो सहेलियां बन गईं दुश्मन ! Payal और Kritika के रिश्ते में आई दरार

06:35 PM Jan 29, 2025 IST | Varsha Mishra
दो सहेलियां बन गईं दुश्मन   payal और kritika के रिश्ते में आई दरार

यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों का हिस्सा बनें हुए है। अरमान ने दो शादियां की है जिस वजह से वो अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होते रहतें है। वहीं पायल और कृतिका घर में हमेशा बहनों की तरह रहतीं है। लेकिन अब इनके रिश्ते को लग गई है किसी की नजर।

नहीं संभालेंगी पायल बिज़नेस

दरअसल हालही में अरमान का एक वीडियो लाइमलाइट का हिस्सा बना हुआ है। इस वीडियो में अरमान कहते नजर आ रहें है कि अब से पायल और कृतिका का रूटीन अलग होने वाला है। अब से कृतिका बिज़नेस देखेगी और पायल घर पर बच्चों को संभालेगी वीडियो में पायल कहती नजर आई जैसा कृतिका बोलेगी वैसा ही होगा मैं दोनों जगह खुश हूँ।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए अरमान

वीडियो में पायल की बात सुन अरमान को लोग लगातार ट्रोल करतें नजर आ रहे हैं। कई सारे लोगों का कहना है धीरे-धीरे पायल को नौकरानी समझा जा रहा है। पहले उसे पत्नी का दर्जा नहीं दिया और अब उसे बिज़नेस से भी बाहर निकाल रहें है। इस बात पर ना ही पायल और ना ही कृतिका का कोई जवाब आया है। बता दें पहले कृतिका और पायल एकसाथ घर और बिज़नेस संभालती थीं। लेकिन दोनों की रूटीन को लेकर अब फैंस के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहें है।

रिपोर्ट वर्षा मिश्रा

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो