For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Filmy Adalat का ट्रेलर हुआ लॉन्च, कॉमेडी के साथ रहस्य की कहानियों से उठेगा पर्दा

02:00 PM Jan 20, 2025 IST | Jagruk Times
filmy adalat का ट्रेलर हुआ लॉन्च  कॉमेडी के साथ रहस्य की कहानियों से उठेगा पर्दा

कॉमेडी शो 'फिल्मी अदालत' (Filmy Adalat) का ट्रेलर शो के मेकर्स ने जारी किया है। यह शो कॉमेडी से भरपूर है, जिसे देखने के बाद दर्शक हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। ट्रेलर के पहले एपिसोड में 'पति के मर्डर' की झलक दिखाई देती है। जिसमें कॉमेडी का भरपूर डोज दिखने को मिला है।

इस शो में इंडियन फिल्म एकेडमी के भी छात्रों को बड़ा मौका मिला है। उन्होंने एक्टिंग कोर्स कंप्लीट करके बड़े प्लेटफार्म पर कदम रखा है।

यह शो 21 जनवरी से यूट्यूब चैनल पिचरापा पर देखा जा सकता हैं। शो की ख़ास बात ये है कि ज्यादातर नए कलाकार इस शो में नजर आएंगे, जो इंडियन एकेडमी से एक्टिंग का कोर्स पूरा करने के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं। इसकी कास्टिंग इंडियन फिल्म एकेडमी ने की है। शो के हर एपिसोड में एक अलग कहानी मनोरंजन से होगी। इस शो का डिजिटल पार्टनर ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन है।

इस शो के निर्माता पिचरापा सदस्य, निर्देशक योगेश राज मिश्रा, लेखक अविनाश बंधे, डीओपी: अजय राज यादव, अमरेंद्र पटेल, संपादक विशाल वर्मा, ईपी जीतू भोजपुरिया, प्रोडक्शन हेड मनोज विश्वकर्मा, गीतकार आजाद सिंह, संगीतकार विशाल सिंह और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो