होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Superstar Vijay Thalapathy की आखिरी फिल्म का नाम हुआ रिविल, जल्द देगी फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक

03:20 PM Jan 27, 2025 IST | Varsha Mishra

सुपरस्टार विजय थलापति (Vijay Thalapathy) एक बार फिर सिनेमाघरों में राज करने को तैयार है। लंबे समय से फैंस विजय थलापति की आखिरी फिल्म के नाम को लेकर बेसब्र थे। वही अब मेकर्स ने एक्टर की आखिरी फिल्म का नाम और पहला लुक ऑडियंस के सामने लाया है। एक्टर विजय की इस फिल्म को पहले 'थलपति 69' दिया गया था लेकिन,अब मेकर्स ने फिल्म का नाम 'जन नायकन' रखा है।

एच विनोद करेंगे फिल्म का निर्देशन

फिल्म के पहले लुक की बात करे तो, एक्टर विजय थलापति फैंस के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहें है। इस फिल्म की कमान पॉपुलर निर्देशक एच विनोद संभालेंगे। विजय थलापति के साथ इस फिल्म में पूजा हेगड़े स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। इसके अलावा बॉबी देओल, प्रकाश राज और ममिथा बैजू, जैसे कई कलाकार फिल्म का हिस्सा हैं। सितारों से सजी इस फिल्म में बॉबी देओल विलन के किरदार में हैं। यह फिल्म पोंगल के मौके पर साल 2026 में रिलीज़ होगी।
राजनीती मे कदम रखने के बाद विजय थलापति की ये फिल्म आखिरी मानी जा रही है।

रिलीज़ से पहले फिल्म ने कर डाली इतने की कमाई

सिनेमाघरों में रिलीज़ से पहले ही 'जन नायकन' ने कई रेकॉर्डस बना लिए हैं। फिल्म के राइट्स 78 करोड़ रुपये में बिके हैं, जो तमिल सिनेमा इंडस्ट्री में एक रिकॉर्ड है। इस वजह से फैंस के बीच ये फिल्म बज्ज बनाती नजर आ रही हैं। आपको बता दें, आखिरीबार विजय थलापति को 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' फिल्म में देखा गया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।

रिपोर्ट- वर्षा मिश्रा

Tags :
Entertainment news in hindihindi newsjan nayakannew movienews in hindipooja hegdevijay thalapathy
Next Article