रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग Coldplay कॉन्सर्ट एन्जॉय करतीं नजर आईं Suhana Khan, फैंस ने किया जमकर कमेंट
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की लाड़ली बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) इन दिनों अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा संग सुर्ख़ियों में चल रहीं हैं। आए दिन सुहाना की कई सारी तस्वीरें अगस्त्य नंदा संग सोशल मीडिया पर वायरल होतीं हैं, जिसे लेकर फैंस इस बात का अंदाजा लगाते हैं कि बी-टाउन के ये लव बर्ड्स एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर सुहाना खान संग अगस्त्य नंदा की तस्वीरें वायरल हुईं हैं,और ये तस्वीरें कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की हैं जहां सुहाना,अगस्त्य नंदा अपने दोस्तों के साथ ये कॉन्सर्ट एन्जॉय करतें नजर आएं लेकिन इन सबके बीच सुहाना के भाई आर्यन खान भी अपनी गर्लफ्रेंड लैरिसा बोन्सी के कॉन्सर्ट एन्जॉय किए हालांकि, ये दोनों के साथ नजर नहीं आए आपको बता दें आर्यन खान और लैरिसा बोन्सी दोनों के दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहें हैं। लव बर्ड्स की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहें हैं।
'द आर्चीज' से सुहाना और अगस्त्य ने किया था डेब्यू
जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'द आर्चीज' से सुहाना और अगस्त्य ने डेब्यू किया था। ये फिल्म साल 2023 में ओटीटी पर रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म से दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी ख़ुशी कपूर ने भी डेब्यू किया था।
रिपोर्ट वर्षा मिश्रा