होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Sonu Sood की फिल्म Fateh सिनेमाघरों में हुई रिलीज, 99 रूपये में बिक रही फिल्म की टिकट, जाने वजह

02:46 PM Jan 10, 2025 IST | Preetam Singh

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की फिल्म 'फतेह' (Fateh) आज यानी 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही है। इसके अलावा विजय राज, नसीरुद्दीन शाह और दिव्येंदु भट्टाचार्य भी फिल्म में अहम रोल निभाते दिखे हैं।

बता दे कि फिल्म में सोनू सूद ने मुख्य भूमिका निभाने के साथ ही फिल्म का निर्देशन किया है। सोनू ने 'फतेह' से अपने निर्देशन की शुरुआत की है। इस धमाकेदार एक्शन-ड्रामा फिल्म की कहानी सोनू सूद ने ही अंकुर पजनी के साथ मिलकर लिखी है और प्रोड्यूस किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनू सूद ने फिल्म 'फतेह' की टिकट सिर्फ 99 रुपये कर दिया है। ये ऑफर केवल ओपनिंग डे के लिए ही वैलिड है। मेकर्स को उम्मीद है कि ऐसा करने से सिनेमाघरों में सिने प्रेमियों की भीड़ उमड़ेगी। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने इस ऑफर की घोषणा की।

माना जा रहा है कि 'फतेह' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा प्रदर्शन कर सकती है। शुरुआती अनुमानों के अनुसार, यह फिल्म शुरुआत में लगभग 1.5 से 2 करोड़ रुपये कमाएगी। सोनू सूद फिल्म से होने वाली कमाई को डोनेट कर देंगे।

सुनील शेट्टी और अभिषेक बच्चन ने दी बधाई

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, ''आपको ब्लॉकबस्टर सफलता की शुभकामनाएं सोनू पा। जीतने का समय आ गया है।''

वही, एक्टर अभिषेक बच्चन ने बधाई देते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ''मेरे दोस्तों सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस को आज उनकी रिलीज के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। सोनू, मुझे आप पर बहुत खुशी है और आप पर गर्व है। पूरी ताकत!''

फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर 'फतेह' की टक्कर कियारा आडवाणी और राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' से है। 'फतेह' का बजट करीब 25 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। वही, 'गेम चेंजर' का बजट करीब 350 से 400 करोड़ रूपये बताया जा रहा है।

Tags :
bollywood newsDivyendu BhattacharyaEntertainment news in hindiFilm Fateh Released in Theatreshindi newsJacqueline FernandezNaseeruddin Shahnews in hindiSonu SoodVijay Raj
Next Article