होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

सोशल मीडिया ने खोल दी Karan Johar की पोल, इसे डेट कर रहे है फिल्ममेकर

07:08 PM Jan 13, 2025 IST | Jagruk Times

बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते है करण को कई सारे इंटरव्यू में खुल कर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी कुछ कहते देखा गया है | लेकिन इस बीच फिल्ममेकर के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है चलिए जानतें हैं क्या कुछ किया है करण ने पोस्ट शेयर

इंस्टाग्राम को डेट कर रहे हैं करण जौहर

करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'मैं इंस्टाग्राम को डेट कर रहा हूं. ये मेरी सुनता है मुझे मेरे सपनों को फॉलो करने के लिए कहते हैं और मेरे बिल भी भरता है. करण जौहर का ये पोस्ट खूब तेजी से वायरल हो रहा है | करण जौहर के फैंस इस पोस्ट पर जमकर रिएक्शन देते भी नजर आ रहे हैं

आपको बता दें करण जौहर कई बार अकेलेपन से जूझ चुके है इस बात का खुलासा उन्होंने ने पिछले साल ही एक पोस्ट के जरिए किया था

अगर हम फिल्ममेकर की वर्क फ्रंट की बात करें तो करण इस वक्त अपनी सालों पुरानी दुश्मनी को भुलाकर कार्तिक आर्यन संग अपनी आगामी फिल्म की तैयारी में जुटे हुए हालांकि कार्तिक संग काम को लेकर करण जौहर ने कोई भी चुप्पी नहीं तोड़ी है |

रिपोर्ट - वर्षा मिश्रा

Tags :
bollywood newsbollywood news in hindidatingfilmamkerkaran joharkarthiksocial media platform
Next Article