For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

फिनाले से चंद दिनों पहले बाहर हुई Shilpa Shirodkar,फैंस की आंखें हुई नम

07:15 PM Jan 16, 2025 IST | Jagruk Times
फिनाले से चंद दिनों पहले बाहर हुई shilpa shirodkar फैंस की आंखें हुई नम
shilpa Shirodkar

कलर्स टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) अब धीरे धीरे फिनालें की ओर बढ़ता नजर आ रहा है, फिनालें को लेकर फैंस काफी एक्ससिटेड नजर आ रहें हैं। बता दें आपको शो से कुछ दिनों पहले ही चाहत पांडे को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया हैं। ऐसे में कंटेस्टेंट के बीच ट्रॉफी को लेकर जबरदस्त जंग देखने को हमें मिल रही है।

इस बीच अब सोशल मीडिया पर बिग बॉस 18 का प्रोमो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे शिल्पा के फैंस को लगने वाला है झटका इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि घर वालों से गले मिल कर शिल्पा काफी इमोशनल हो जातीं हैं, रिपोर्ट्स की मानें तो पब्लिक वोट्स की कमी के कारण बीच हफ्ते में ही शिल्पा बिग बॉस 18 से बेघर हो गईं हैं। बता दें आपको आपको शिल्पा घर में करण,चुम,विवियन, के सबसे ज्यादा क्लोज थीं।

शुरू हुआ घर में ट्रॉफी जितने का जंग ?

सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है। शिल्पा के एविक्शन के बाद अब घर में 6 लोग बच गए हैं जिसमे अब ट्रॉफी की जुंग देखने को मिलने वाली हैं। पब्लिक ट्रेड से देखें तो करण विवियन और रजत ये टॉप 3 कंटेस्टेंट बननें वालें हैं।

रिपोर्ट - वर्षा मिश्रा

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो