For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Shraddha Kapoor की ‘Naagin’ की स्क्रिप्ट तैयार

08:49 PM Nov 16, 2024 IST | Jagruk Times
shraddha kapoor की ‘naagin’ की स्क्रिप्ट तैयार

Bollywood। स्त्री बन बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने वाली श्रद्धा कपूर(Shraddha kapoor) की झोली में अब ‘नागिन’ का रोल है। फिल्म प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने बताया कब वो इस फिल्म का शूट शुरू कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने स्त्री बनकर बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया। अब श्रद्धा कपूर के फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है। उनकी आनेवाली फिल्म को लेकर अपडेट आया है। श्रद्धा कपूर अब नागिन बन दर्शकों के दिलों पर राज करेंगी।

फिल्म को लेकर अपडेट फिल्म के प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने दी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। उन्होंने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि फिल्म की शूटिंग कब से शुरू हो सकती है। निखिल द्विवेदी ने बताया, फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। हमें स्क्रिप्ट तैयार करने में तीन साल लग गए। हमने पूरी स्क्रिप्ट तीन बार में तैयार की है, और अब मैं कह सकता हूं कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है।”

इसके बाद, निखिल द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने ये फिल्म बनाने का क्यों तय किया। निखिल ने कहा, “पहली बात तो ये पूरी तरह से नया सब्जेक्ट है। इसका कोई भी कनेक्शन पहले बनी फिल्मों से नहीं है। फिल्म बनाने का कारण यह है कि भारतीय लोककथाएं विचारों से भरी हुई हैं। हम बहुत उत्साहित हो जाते हैं जब कोई मकड़ी एक आदमी को काटती है, और वो स्पाइडमैन बन जाता है। लेकिन जब कोई महिला सांप बन जाती है तो हम उसे बहुत हेय नजर से देखते हैं। हमें एक मौका दें, और हम लोगों की ये सोच बदल देंगे।” निखिल ने कहा कि आप एक अलग और सुपरनैचुरल फिल्म देखेंगे।

निखिल से जब उनके कास्टिंग के निर्णय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि श्रद्धा की बहुमुखी प्रतिभा और उनकी स्क्रीन प्रेजेंस की वजह से वो नागिन के लिए एक बहुत ही आदर्श विकल्प हैं। निखिल ने कहा कि शुरू से ही तय था कि श्रद्धा कपूर ही नागिन बनेंगी। हमें खुशी है कि वो इस फिल्म का हिस्सा बनेंगी। निखिल ने कहा कि जब श्रद्धा कपूर को ये फिल्म ऑफर हुई तो उन्होंने तुरंत हां कर दी। वो सबसे पहले इस फिल्म का हिस्सा बनी थीं।

फिल्म के शूट शुरू होने का इंतजार है। के पास फिल्म के आइडिया के साथ पहुंचे थे, और वो इस आइडिया पर मान गईं। उन्हें फिल्म के शूट शुरू होने का इंतजार है। “हम बस सोच रहे हैं कि फिल्म को फ्लोर पर किस तरह लाया जाता है, अगले साल तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है।”

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो