For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Sara Ali Khan ने किए महादेव के दर्शन

07:57 PM Jan 08, 2025 IST | Jagruk Times
sara ali khan ने किए महादेव के दर्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) के करियर का ग्राफ बहुत तेजी से ऊपर गया है। सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘केदारनाथ’ के जरिए अपने करियर की शानदार शुरुआत करने वाली सारा अली खान की हिंदुत्व में ऐसी आस्था है कि वह अक्सर ही किसी ज्योतिर्लिंग या धाम के दर्शन को पहुंच जाती हैं। साल 2025 का पहला सोमवार भी सारा अली खान ने आध्यात्मिक अंदाज में शुरू किया है।

सारा अली खान ने साल का पहला सोमवार श्री मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर के दर्शन करके शुरू किया। साल का पहला सोमवार इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन करके बिताने से शुरू करने वाली सारा अली खान की यह तस्वीर मिनटों में इंटरनेट पर वायरल हो गई। सारा अली खान ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सारा के साल का पहला सोमवार।

जय भोलेनामथ।” सारा अली खान की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही जमकर शेयर की जाने लगी और कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, “तुम्हें शंकर का आशीर्वाद मिला हुआ है सारा।” वहीं एक यूजर ने लिखा- स्काय फोर्स के लिए शुभकामनाएं। मालूम हो कि सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्काय फोर्स' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में फीमेल लीड रोल प्ले कर रहीं सारा अली खान को ट्रेलर की रिलीज के बाद काफी तारीफें मिली हैं।

फिल्म में अक्षय कुमार ने लीड रोल प्ले किया है और वीर पहरिया इस फिल्म के साथ धमाकेदार शुरुआत कर रही हैं। ट्रेलर को काफी तारीफें मिली हैं, लेकिन सवाल यह है कि क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार को फिर एक बार वही पोजिशन दिला पाएगी। बात सारा अली खान की वायरल पोस्ट की करें तो ढेरों यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में ‘जय भोलेनाथ’ और ‘हर हर महादेव’ लिखा है।

एक यूजर ने लिखा, “अपने ही धर्म पर सवाल उठाने वालों को आपसे कुछ सीखना चाहिए।” वहीं एक यूजर ने लिखा, “जब से केदारनाथ मूवी में हिन्दू लड़की मुक्कू का रोल किया तब से मेरे महादेव की दीवानी हो गई।” सारा अली खान की जहां कई लोगों ने तारीफ की है तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें अपने धर्म को मानने की बजाए मंदिरों में जाते रहने के लिए ट्रोल किया है।

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो