For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Republic Day Special : स्काई फ़ोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, मेकर्स ने लगाई ख़ास उम्मीदें

07:35 PM Jan 25, 2025 IST | Varsha Mishra
republic day special   स्काई फ़ोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन  मेकर्स ने लगाई ख़ास उम्मीदें

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म स्काई फ़ोर्स बॉक्स ऑफिस पर बीते दिन दस्तक दी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वीर पहाड़िया, सारा अली खान जैसे कई कलाकार नजर आए ऐसे में अब फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन सामने आ गए हैं। चलिए जानतें है इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन में कितनी कमाई की है ?

क्या है फिल्म स्काई फ़ोर्स की कहानी

फिल्म स्काई फ़ोर्स 1945 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध की कहानी है। जिसमें एक स्क्वाड्रन लीडर टिके कृष्णा विजया थे। जिसका किरदार वीर पहाड़ियां ने निभाया है। आपको बता दें वीर ने इस फिल्म के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। इस फिल्म को मेकर्स ने रिपब्लिक डे के दो दिन पहले रिलीज़ किया है।

क्या रहा पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म स्काई फ़ोर्स ने पहले दिन 15.30 करोड़ रूपये कमाए हैं। फिल्म के शुरूआती आँकड़े को देख मेकर्स इस बात का अंदाजा लगा रहें हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी। ये फिल्म के आंकड़ें वीकेंड के दिन बढ़ सकते हैं, साथ ही अक्षय की ये फिल्म हिट फिल्म में साबित होगी।

विंग कमांडर के किरदार में छा गए अक्षय

स्काई फ़ोर्स में अक्षय कुमार ओम आहूजा के किरदार में नजर आए। जहां उन्होंने ओम के किरदार से लाखों फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई। अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने मिल कर स्काई फ़ोर्स को डायरेक्ट किया हैं। जिनकी मेहनत साफ़ हमें स्क्रीन पर देखने को मिली है।

रिपोर्ट- वर्षा मिश्रा

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो