होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Action से भरपूर होगी Rajinikanth की फिल्म जेलर 2, फैंस को मिला नया Surprise

04:59 PM Jan 15, 2025 IST | Jagruk Times

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहें हैं।जहां एक्टर के फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री इंतज़ार करते हैं।वही इस बीच पोंगल यानी मकर सक्रांति के मौके पर एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म जेलर 2 को लेकर नया अपडेट दें दिया है। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म से जुड़ी कई सारी बातों का खुलासा किया।

सिनेमाघरों में जल्द रिलीज़ होगी रजनीकांत की फिल्म

साउथ एक्टर रजनीकांत अब जल्द ही सिनेमाघरों में वापसी करने को तैयार हैं। दरअसल मकर संक्रांति के खास मौके पर रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर 2 की अनाउंसमेंट की गई साथ ही मेकर्स ने इस फिल्म के टीज़र से भी पर्दा उठा दिया। साल 2023 में रजनीकांत की फिल्म जेलर ने दस्तक दी थी इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर राज किया और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

रजनीकांत की फिल्म जेलर 2 होगी बॉक्स ऑफिस पर हिट।

सन पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर जेलर 2 का टीज़र रिलीज़ किया। रजनीकांत के एक्शन अवतार को देख अब फैंस इस फिल्म का सिनेमाघरों में बेसब्री से इंतज़ार कर रहें हैं। टीज़र की शुरुआत वॉइस ओवर और स्क्रिप्ट पर चर्चा से की जा रही है इसके बाद सुपरस्टार रजनीकांत की एंट्री होती है। एक हाथ में गन और एक हाथ में तलवार लेकर दमदार एक्शन से उन्होंने लोगों का दिल दहला दिया।

जेलर 2 से फैंस ने लगाई उम्मीदें

टीज़र रिलीज़ के बाद से ही एक्टर रजनीकांत के फैंस ने लगा ली है जेलर 2 से काफी कुछ उम्मीदें चंद घंटो में ही इस फिल्म का टीज़र का काफी वायरल हुआ साथ ही फैंस का मानना है कि जेलर 2 एक्टर की सारी फिल्मों से अलग होगी और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म हिट भी साबित होगी।

रिपोर्ट - वर्षा मिश्रा

Tags :
bollywood news in hindibox officefanshindi newsjailer 2rajinikanthsurpriseteaser
Next Article