For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

मेहनत से ही बढ़ता मुकाम : Madhurima Tuli

05:40 PM Nov 08, 2024 IST | Jagruk Times
मेहनत से ही बढ़ता मुकाम   madhurima tuli

टीवी इंडस्ट्री से शुरुआत करने वाली मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) ने फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन वह लंबे समय से दोनों ही पर्दों से गायब हैं। अपने होम प्रोडक्शन की शॉर्ट फिल्म ‘बेखबर’ में आ रही हैं। फिल्म को उनके भाई ने डायरेक्ट किया है और उनकी मां प्रोड्यूसर हैं। तुली इससे पहले बिग बॉस में नजर आई थीं और कहा कि इसके बाद वह डिप्रेशन में चली गईं थी। अपने करियर, परिवार और डिप्रेशन के बारे में मधुरिमा ने हमसे खुलकर बात की:

आपकी आने वाली शॉर्ट फिल्म का ट्रेलर आ गया है। ‘बेखबर’ के बारे में कुछ बताएं?

बेखबर एक म्यूजिकल फिल्म है, जो मेरे खुद के प्रोडक्शन हाउस की है। मेरे भाई ने डायेरक्ट की है। इसे हम काफी समय से प्लान कर रहे थे। कुछ अलग लाने की कोशिश कर रहे थे। सब कुछ परफेक्ट हो गया, स्टोरीलाइन, म्यूजिक, तो सोचा कर लेना चाहिए। इसकी कहानी यह है कि अकेले पड़ने पर भी हिम्मत नहीं हारते, आगे बढ़ते हैं। हमने बताया है कि कभी भी दुनिया खत्म हो सकती है। कैसे एस्ट्रॉनॉयड आ रहे हैं और आपको बचकर निकलना है। एक टाइम आता है। आप एकदम सब छोड़ देते हैं। आपको कुछ समझ में नहीं आता है। आपको मां की बात याद आती है कि हार नहीं माननी है।

अब तक अलग-अलग प्रोडक्शन के साथ काम करती रहीं, परिवार के साथ कैसा अनुभव रहा?

बहुत अच्छा अनुभव रहा। थोड़ा प्रेशर था, क्योंकि खुद का प्रोडक्शन हाउस था, तो आप ज्यादा सोचते हो। मुझे गर्व महसूस हो रहा था कि मेरा भाई फिल्म डायेरक्ट कर रहा है। मेरी मां ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। यह शॉर्ट फिल्म है। हमारा पूरा काम प्रोफेशनल ही था। यह नहीं था कि चलो परिवार है, तो होता रहेगा।

एक शॉट में तीन बार लैंस बदलने थे। मैंने बोला कि मुझे थोड़ा टाइम चाहिए। भाई ने कहा कि टाइम नहीं है। मेरी आंखों में थोड़ी जलन सी हो रही थी। फिर मुझे 10 मिनट का समय दिया था। एडजेस्ट भी करते थे, लेकिन प्रोफेशनल भी हम बहुत रहे।

यह फ़िल्म आपके करियर को आगे बढ़ाने में काम करेगी?

यह मेरे और भाई के लिए काफी जरूरी फिल्म है। हमने बहुत मेहनत से बनाई है। यह करियर में बूस्ट करेगी या नहीं, यह तो नहीं पता। ऑडियंस के ऊपर डिपेंड करता है कि फिल्म चलेगी या नहीं। ट्रेलर को अच्छा रेस्पॉन्स अच्छा मिला है। धीरे-धीरे लोगों में पिकअप कर रहा है। मैं आशा करती हूं कि लोगों को फिल्म भी अच्छी लगे। आगे देखते हैं क्या होता है।

कई बार आप विवादों में आती रहती हैं, उसकी क्या वजह रहती है?

किसी ने मुझसे एक बात कही थी कि अगर लोग आपकी बात कर रहें, तो आप सही रास्ते पर जा रहे हैं। हां, लेकिन मैं जानबूझकर नहीं करती हूं। कई बार हो जाता और वह लाइमलाइट में आ जाता है। यही ऑडियंस का प्यार है, जो बरकरार है, जिसकी वजह से चल रहे हैं।

आप बिग बॉस से वापस आने के बाद डिप्रेशन में थीं, उसकी क्या वजह थी?

बिग बॉस के बाद मैं डिप्रेशन में चली गई थी, क्योंकि वहां का पूरा माहौल मेरे लिए हानिकारक हो गया। मैं अपने आपको संभाल नहीं पाई। शायद मेरा डिप्रेशन उससे पहले से शुरू हो चुका था। चार-पांच साल पहले जब खिंचता चला गया, तो वहां पर जाकर वह ब्रेक हो गया। जब मैं घर से बाहर निकली, तो मुझे अहसास हुआ कि मैं डिप्रेश पहले से ही थी।

बिग बॉस से बाहर निकली, तो थोड़ा सा गलत हो गया था। लोगों का मेरे ऊपर ट्रोल करना बहुत ज्यादा इफेक्ट करने लगा था। उससे बाहर निकलने में 2 साल लग गए। मैं बहुत टूट चुकी थी। कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है। फैंस उस समय बहुत सारा प्यार दे रहे थे, तो वह भी एक सहारा था। मेरी फैमिली ने इससे बाहर निकाला। मैं कभी-कभी उन पर भी चिल्ला पड़ती थी, लेकिन उन्होंने मुझे उल्टा जवाब नहीं दिया। मेरे साथ हमेशा खड़े रहे।

आपने काफी बड़ी फिल्में की हैं, फिर भी वह मुकाम नहीं मिला, जो मिलना चाहिए था। इसकी क्या वजह मानती हैं?
इसकी वजह मैं खुद को मानती हूं। मैं थोड़ी सी इंट्रोवर्ट थी, क्योंकि मैं अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताना चाहती थी। मैं ज्यादा अग्रेसिव नहीं थी अपने काम को लेकर। मुझे लगता है कि वही वजह रही है। मुझे काम तो बहुत मिला, लेकिन खुद को आगे नहीं किया। खुद की कमजोरी की वजह से मैं ज्यादा कुछ हासिल नहीं कर पाई।

टीवी इंडस्ट्री छोड़े हुए काफी टाइम हो गया है, इस बीच क्या एक्टिविटी रही?

इस बीच मैंने काफी कुछ किया है। काफी इवेंट किए हैं। मैंने कई एड किए हैं। अपने SVMT Music यूट्यूब चैनल के लिए मैंने 2 साल पहले एक और गाना किया था। वह भी बहुत अच्छा था। उसके 6.5 मिलियन व्यूज हैं। एक फिल्म भी की है, जो शायद इस साल या आने वाले साल में आ जाएगी। जो फिल्में की हैं, उनको वक्त लग रहा था। घूमने जाने से अच्छा है कि कुछ अच्छा डिफरेंट किया जाए। अपने खुद के प्रोडक्शन हाउस में काम कर लिया जाए।

क्या टीवी इंडस्ट्री में फिर से वापसी करेंगी?

टीवी में अगर बहुत अच्छा रोल आता है, तो पक्का करूंगी, क्योंकि टीवी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां से मुझे काम मिलना शुरू हुआ। फिल्म एक एक्टर के लिए ऐसी रहती है कि वह तो करना ही है। फिल्म जैसी मिलेगी, फिल्म करनी है।

आपका शुरुआत से अब तक करियर कैसा रहा?

अब तक का करियर अच्छा रहा। लाइफ में थोड़ा ऊपर-नीचे होता रहता है, लेकिन जर्नी अच्छी रही। काश, मैंने थोड़ी और मेहनत कर ली होती, तो अपने आप को और आगे कर लिया होता, तो ज्यादा सक्सेसफुल होती। जितना भी काम रहा, बढ़िया रहा है। मैं आशा करती हूं आगे भी काम मिलता रहे और जर्नी आगे बढ़ती रहे। काम आएगा, तो काम से काम मिलता है। अभी आगे लंबा जाना है। हां, संघर्ष भी बहुत रहा है।

रिपोर्ट:मेघा पटैरिया

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो