होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Ibrahim Ali Khan का किस पर फूटा गुस्सा ? एक्टर का वीडियो हुआ वायरल

06:45 PM Feb 04, 2025 IST | Varsha Mishra

साल 2024 स्टारकिड से भरा रहा जहां कई सारे सेलेब्स ने अपने फिल्मों और सीरीज के जरिए दिलों पर राज किया। वही अब बॉलीवुड एक्टर इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) बड़े पर्दे पर दस्तक दे रहें हैं। कुछ दिनों पहले ही इब्राहिम अली खान की अपकमिंग फिल्म 'नादानियां' अनाउंस हुई है। इस फिल्म में इब्राहिम के साथ श्री देवी की बेटी ख़ुशी कपूर भी लीड रोल में हैं।

इब्राहिम अली खान का वीडियो हुआ वायरल

दरअसल इब्राहिम अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इब्राहिम एक महिला से काफी सीरियस हो कर बात करते नजर आतें हैं। इब्राहिम बुरी तरह से उस महिला से बात कर रहें हैं। इस वीडियो में ख़ुशी कपूर भी उनके साथ दिखाई दे रहीं हैं। इब्राहिम को गुस्से में देख महिला उसे शांत करवाने की कोशिश करती है। फिर वो महिला लिफ्ट की ओर बढ़ जाती हैं।

फैंस की बढ़ी उत्सुकता

सोशल मीडिया पर इब्राहिम अली खान का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस के बीच इस बात को लेकर काफी उत्सुकता बढ़ती नजर आ रही हैं कि आखिरकार इब्राहिम किस बात पर इतने नाराज हो रहे हैं ? साथ ही सोशल मीडिया पर इस वीडियो में फैंस जमकर कमेंट करतें नजर आ रहें हैं।

Tags :
angryEntertainment news in hindihindi newsibrahim ali khanIbrahimKhankaran joharnews in hindiViral video
Next Article