होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

OMG ! Elvish Yadav ने Reveal किया अपनी गर्लफ्रेंड का नाम ? इस एक्ट्रेस को कर रहे हैं Date

01:14 PM Feb 05, 2025 IST | Varsha Mishra

कलर्स टीवी का पॉपुलर शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 दिनों सुर्ख़ियों में बना हुआ है। हालही में शो के जरिए कई कलाकार अपने मस्ती भरे अंदाज से ऑडियंस के दिलों पर राज करते नजर आ रहे हैं। वही अब मेकर्स ने शो से जुड़ा एक और नया प्रोमो शेयर किया है। जिसमे सबके पसंदीदा यूट्यूबर एलवीश यादव (Elvish Yadav) ने अपनी गर्लफ्रेंड का नाम रिवील किया।

नाम सुन उड़ गए सबके होश

लाफ्टर शेफ के इस प्रोमो में हम देख सकते हैं कि, भारती हंसी मजाक करते कहती हैं वैलेंटाइन आने वाला है। तो बताइये प्यार क्या है ? इस पर वो एलवीश से पूछती हैं कि क्या कभी किसी ने आपको अखियों की गोली मारी है। एलवीश जवाब देते कहतें है मेरा मानना है प्यार जिंदगी भर का साथ है। जिंदगी में एक ही पार्टनर होना चाहिए। इस पर विक्की कहते हैं हाँ एक टाइम पर एक इसके बाद एलवीश कहते है एक टाइम पर एक और वही एक जिंदगी भर के लिए। एलवीश की ये बात सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है।

कीर्ति मेहरा को डेट कर रहे थे यूट्यूबर

इस प्रोमो वीडियो में यूट्यूबर एलवीश कहते नजर आए मेरे पास वो पार्टनर हैं। लेकिन यूट्यूबर इन सभी बातों को टाल देतें हैं। आपको बता दें यूट्यूबर कीर्ति मेहरा एलवीश यादव की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं।

Tags :
elvish yadavEntertainment news in hindigirlfriendhindi newskriti mehralaughter chef 2news in hindi
Next Article