For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

धनतेरस पर Nushrratt Bharuccha ने खरीदी Range Rover

06:44 PM Oct 30, 2024 IST | Jagruk Times
धनतेरस पर nushrratt bharuccha ने खरीदी range rover

दिवाली से पहले धनतेरस पर खरीदारी का रिवाज है। लोग इस दिन अपनी क्षमता के अनुसार सामान खरीदते हैं, ऐसा कहा जाता है इस दिन जेवर, गाड़ी और बर्तन खरीदना शुभ होता है। ऐसे में हमारी बॉलीवुड एक्ट्रेस नुरसत भरूचा(Nushrratt Bharuccha) के घर भी धनतेरस के दिन चमचमाती गाड़ी आई है। जी हां! एक्ट्रेस ने रेंज रोवर (Range Rover) कार खरीदी है और इसके लिए फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।

‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फिल्म एक्ट्रेस नुसरत ने ये कार खरीदी है जो उनके लिए बहुत खास है। उनका सपना था कि उनके पास एक लग्जरी कार हो, लेकिन इसके लिए उन्हें बहुत इंतजार करना पड़ा है। अपनी कार की खुशी जाहिर करते हुए नुसरत ने कहा है कि उनका कार का ये सपना यूनिवर्स ने पूरा किया है। “मुझे लगता है कि यूनिवर्स ने इसे सच किया क्योंकि मैंने लगभग आठ महीने पहले कार बुक की थी और इसका वेटिंग टाइम था।

मुझे नहीं पता था कि यह एक दिन या दो दिन में आएगी या महीनों में, मैंने बस इतना कहा कि ये मेरी ड्रीम कार है और अब ये मेरी हो सकती है।” नुसरत ने बताया कि इस कार के बारे में उनके घर में किसी को नहीं पता था। जब कार उनके घर आई तो उनकी मां हैरान हो गईं। उन्होंने कहा, “गाड़ी, किसकी गाड़ी? नुसरत की गाड़ी तो है।” इसके बाद नुसरत अपनी और पिता के साथ कार के पास गईं और जैसे ही कार का कवर हटाया वो लोग हैरान रह गए। नुसरत की मानें तो ये उनके लिए सिर्फ एक कार नहीं बल्कि बड़ा सपना है।

उन्होंने कहा, “जब आप एक गाड़ी लेना चाहते हैं जो आपकी पहुंच के बहुत बाहर होती है, उसके लिए कड़ी मेहनत करना जब आप अपने पैसे से खरीदते हैं, वो बहुत बड़ी बात होती है। मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से हूं और मेरे परिवार में कभी भी किसी ने भी लग्जरी कार नहीं चलाई है।

इसलिए, रेंज रोवर हमेशा से मेरे लिए एक सपने जैसा रहा है। इसलिए, उस सपने पूरा करने के काबिल होना मेरे लिए बड़ी बात है।” नुसरत अपनी फिल्म ‘अकेली’ की स्क्रीनिंग के लिए इस्राइल में हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने गईं हुई थीं। वह इस्राइल और फलस्तीन आतंकी समूह हमास के बीच हुए युद्ध के बीच फंस गई थीं।

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो