होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

दिलबर और कमरिया की Nora Fatehi को नहीं मिली फीस

08:51 PM Nov 04, 2024 IST | Jagruk Times

Nora Fatehi ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 2018 की फिल्म सत्यमेव जयते के सॉन्ग दिलबर से की। इस गाने को काफी पसंद किया गया। इतना ही नहीं यूट्यूब पर एक बिलियन से ज्यादा व्यूज हैं। हालांकि, नोरा को इसके लिए पैसे नहीं मिले। एक इंटरव्यू में नोरा ने बताया कि जब उन्हें दिलबर और कमरिया का ऑफर मिला, तब वे इंडिया छोड़ने का सोच रही थीं। लेकिन फिर उन्हें लगा कि यह खुद को साबित करने का समय है।

मेलबर्न के इंडियन फेस्टिवल में बात करते हुए नोरा ने कहा, 'इन गानों को मुझे अपनी शर्तों पर करना था। जब मैं निर्माताओं से मिली, तो मुझे कोई पैसा नहीं मिला। मैंने मुफ्त में किया, क्योंकि मैंने सोचा कि ये पैसे कमाने का नहीं, बल्कि खुद को साबित करने और नाम बनाने का समय है। साथ ही अच्छे लोगों के साथ काम करने का समय है।’ नोरा ने कहा, ‘सत्यमेव जयते फिल्म में जॉन अब्राहम थे।

जबकि स्त्री को दिनेश विजान बना रहे थे। ये दोनों ही मौके मेरे लिए बहुत बड़े थे, इसलिए मैंने भी उस समय पैसे कमाने पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। हालांकि, मुझे उस समय पैसों की जरूरत थी। लेकिन फिर भी मैंने सोचा कि कोई बात नहीं पहले नाम और फिर पैसे।’ नोरा की मानें तो वह दोनों गानों में कुछ नया करना चाहती थीं। उन्होंने कहा, ‘जब मैं फिल्म के निर्माताओं से मिली, तो मैंने कहा हम इसे एक आइटम नंबर बना सकते हैं। लेकिन इन गानों में कुछ ऐसा करना है कि लोग अपने परिवार के साथ भी इस सॉन्ग को देख सकें, इसलिए मैंने इन गानों में हॉट सीन के बजाए कोरियोग्राफी को ज्यादा महत्व दिया।

इतना ही नहीं दिलबर के डांसरों को एक हफ्ते तक ट्रेनिंग दी, ताकि वे उनके स्टेप्स के साथ चल सकें।’ नोरा ने कहा, ‘दिलबर गाने के लिए जो कपड़े मुझे मिले थे। मैने उसे पहनने से मना कर दिया, क्योंकि वह बहुत छोटे थे। मैं समझती हूं, ये एक सेक्सी गाना है। लेकिन हम इसे वल्गर नहीं बनाना चाहिए। इसके बाद मेरे लिए नई ड्रेस लगाई गई, जिसमें मैं काफी कंफर्टेबल थी।’

Tags :
bollywood newsDilbar songEntertainment news in hindihindi newsKamariya Songnews in hindiNora fatehi
Next Article