Mamta Kulkarni फिर पहुंचीं महाकुंभ ,भस्म श्रृंगार की तस्वीरें आईं सामने
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) इन दिनों एक बार फिर सुर्ख़ियों के बाजार में आ गई हैं। दरअसल कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई थी। लेकिन कई सारे विवादों में फंसने के कारण उन्हें केवल सात दिनों में ही पद से हटा दिया गया था। वहीं अब खूब सारे विरोध और विवादों के बीच एक्ट्रेस एक बार फिर महाकुंभ पहुंच गईं हैं।
भस्म श्रृंगार की तस्वीरें आईं सामने
महाकुंभ में आने के बाद ममता कुलकर्णी की कई सारी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस भस्म श्रृंगार करते नजर आ रहीं हैं। एक्ट्रेस के इस तस्वीर में किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी भी नजर आईं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ममता आज अमृत स्नान करेंगी। बात दें आपको एक्ट्रेस के महामंडलेश्वर बनाए जाने पर कई संतों ने उनका विरोध किया था।
अजय दास ने की थी घोषणा
लगातार, विरोध और विवाद बढ़ते देख ऋषि अजय दास ने यह घोषणा की थी कि ममता कुलकर्णी और लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को किन्नर अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है। लेकिन अभी तक ना ही ममता कुलकर्णी और ना ही लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को ओर से कोई बयान सामने आया है।