होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Swimming Pool में Rumoured बॉयफ्रैंड संग रोमांटिक हुई Kriti Sanon,तस्वीरों ने खींचा लोगों का ध्यान

05:51 PM Jan 14, 2025 IST | Jagruk Times

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहीं हैं। एक तरफ जहां एक्ट्रेस अपनी फिल्मों को लेकर लाइमलाइट में है वही दूसरी तरफ एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होतीं रहती है। हालांकि इन दिनों एक्ट्रेस की लव लाइफ को लेकर हर कोई हैरान हो गया है।

दरअसल एक्ट्रेस कृति सेनन को लेकर ऐसी अफवाहें हैं कि एक्ट्रेस चोरी छिपे किसी को डेट कर रहीं हैं ये कोई और नहीं बल्कि उनके लांग टाइम बॉयफ्रेंड कबीर बहिया हैं लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी लव लाइफ को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है। इस बीच ही सोशल मीडिया पर कृति और कबीर के कई सारे फोटो वायरल हुए हैं। साथ ही साथ कृति और कबीर की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहें हैं ।

इन वायरल हो रहें तस्वीरों में देखा जा सकता है कृति कबीर संग स्वीमिंग पूल में रोमांटिक होतीं नजर आ रहीं हैं साथ ही फैंस का मानना है कि कृति और कबीर को जल्द से जल्द शादी कर कर लेनी चाहिए।

कौन हैं कबीर बहिया जिसे कर रहीं है एक्ट्रेस डेट ?

कबीर उम्र में कृति से नौ साल छोटे हैं , इस वजह से आए दिन कृति को इन सब चीजों को लेकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। कबीर बहिया लंदन में रहने वालें हैं और एक मशहूर परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

रिपोर्ट - वर्षा मिश्रा

Tags :
Bollywood couplesbusiness manEntertainment news in hindikabir bahiyaKriti Sanonlove birdsMumbai news in hindi
Next Article