होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Keerthy Suresh Wedding: कीर्ति सुरेश ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी

05:33 PM Dec 12, 2024 IST | Jagruk Times

साउथ सिनेमा की चर्चित एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने शादी कर ली है। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल से शादी की है। एक्ट्रेस ने थाटिल संग अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीरों पर फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर उन्हें शादी की बधाइयां भी नजर आ रहे है।

कपल ने गोवा में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में साउथ इंडियन रीति-रिवाज के साथ शादी की। शादी की तस्वीरों में कीर्ति सुरेश दुल्हन के लुक में काफी सुंदर लग रही है। उनके साथ एंथनी थाटिल भी ट्रेडिशनल आउटफिट में बहुत अच्छे लग रहे है। बता दे कि कीर्ति सुरेश ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'नाइकी के प्यार के लिए'।

एक्ट्रेस ने शेयर की थी प्री-वेडिंग की तस्वीरें

जानकारी के लिए बता दे कि कीर्ति सुरेश ने कुछ दिन पहले अपने प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। तस्वीरों से फैंस को अंदाजा हो गया था कि जल्द ही कपल की शादी होने वाली है।

15 साल तक एक-दूजे को किया डेट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कीर्ति और एंथनी ने एक-दूजे को 15 साल तक डेट किया है। दोनों की मुलाकात तब हुई थी, जब एक्ट्रेस हाईस्कूल में पढ़ाई कर रही थी और एंथनी ग्रेजुएशन कर रहे थे। एंथनी थाटिल एक बिजनेसमैन है। उनकी कंपनी का नाम एयरोस्पेस विंडो सॉल्यूशंस है। एंथनी दुबई और कोच्चि में काम करते है।

बता दे, कीर्ति सुरेश की अपकमिंग फिल्म ''बेबी जॉन'' क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन भी नजर आएंगे। हाल ही में बेबी जॉन का रिलीज हुआ है।

Tags :
Antony Thattilhindi newskeerthy Suresh News HindiKeerthy Suresh Weddingnews in hindi
Next Article