होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Aashiqui 3 में नैन मटका करते नजर आएंगे Kartik और Tripti, शूटिंग को लेकर मेकर्स ने दिया Update

03:09 PM Feb 03, 2025 IST | Varsha Mishra

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) फिल्म भूल भलैया 3 के बाद अब आशिकी 3 में जबरदस्त इश्क़ लड़ाते नजर आने वाले हैं। एक्टर की इस फिल्म को लेकर मेकर्स आए दिन कोई न कोई अपडेट शेयर करते रहते हैं। मेकर्स ने जब से फिल्म आशिकी 3 की अनाउंसमेंट की है, तब से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहें हैं।

कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

हालही में डायरेक्टर अनुराग बसु ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी अपकमिंग फिल्म आशिकी 3 को लेकर कई सारी बातें कही हैं। इस इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर ने कहा - फिल्म आशिकी 3 से फैंस को कई उम्मीदें हैं। इसे हमें बेहतर से बेहतर बनाना है। फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है। लेकिन फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम हम ने शुरू कर दिया है। फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो सकती है।

क्यूँ नहीं है तृप्ति फिल्म का हिस्सा ?

बीते दिनों एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को लेकर कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन के अपोजिट काम करेंगी। लेकिन एनिमल में एक्ट्रेस की बोल्ड छवि है। जिस वजह से फिल्म में उतना मजा नहीं आएगा। इसके साथ ही भूल भुलैया में दोनों की जोड़ी नजर आ गई है तो अब मेकर्स फ्रेश जोड़ी की तलाश में है।

अफवाहों को खारिज किया अनुराग बसु ने

इस इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर अनुराग बासु ने कहा - तृप्ति को लेकर ये सब बेकार की बातें हैं। ये बातों में कोई भी सच्चाई नहीं है। तृप्ति के अलावा कार्तिक के इस फिल्म का कौन हिस्सा बनेगी ये तो वक़्त ही बताएगा।

Tags :
Aashiqui 3Entertainment news in hindihindi newskartik aryanmovienews in hindishootingTripti dimriupcoming
Next Article