For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Zee रियल Hero Awards में बाजी मार गए Kartik Aaryan ,बेस्ट एक्टर का मिला अवॉर्ड

12:40 PM Jan 15, 2025 IST | Jagruk Times
zee रियल hero awards में बाजी मार गए kartik aaryan  बेस्ट एक्टर का मिला अवॉर्ड

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी फिल्मों की सक्सेस को एन्जॉय कर रहें हैं,बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया 3 ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया जिसके बाद एक्टर के पास फिल्मों की लाइन लग गई है एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों करण जौहर की फिल्म का हिस्सा बन सकतें हैं हालांकि मेकर्स के साइड से इस बात पर कोई भी जानकारी सामनें नहीं आई है |

लेकिन इस बीच ही एक्टर को लेकर नई अपडेट सामने आ रही है दरअसल Zee रियल हीरो अवार्ड्स 2024 में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है जिसे लेकर एक्टर का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है साथ ही कार्तिक के फैंस भी उन्हें जमकर बधाईयाँ देते नजर आ रहे हैं | एक्टर ने इस अवॉर्ड से साबित कर दिया कि आउटसाइडर होने के बावजूद इंडस्ट्री में लोगों को दीवाना बनाया जा सकता है | कार्तिक के फैंस भी उनके लिए बहुत खुश हैं साथ ही जमकर उन पर प्यार बरसातें नजर आएं |

एक्टर कार्तिक आर्यन के अपकमिंग प्रोजेक्ट

इन दिनों एक्टर अपने काम को लेकर सुर्ख़ियों में है करण जौहर संग एक्टर जल्द ही अपने अपकमिंग फिल्मों की अनाउंसमेंट करने वालें हैं | साथ ही एक्टर अनुराग बासु की फिल्म आशिकी 3 में भी नजर आएंगे रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक इस फिल्म की शूटिंग भी जल्द शुरू करेंगे |

रिपोर्ट - वर्षा मिश्रा

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो