Bigg Boss 18 के विनर बने Karan Veer Mehra, जीता लाखों का प्राइस मनी
सलमान खान का रिएलिटी शो बिग बॉस 18 के विनर की अनाउंसमेंट कर दी गई है। इस साल भी सारे कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ करणवीर मेहरा ( Karanveer Mehra) विनर बने वही शो के रनर अप रहने वाले कंटेस्टेंट विवियन डीसेना से फैंस ने काफी उम्मीदें लगाई थी लेकिन एक्टर ये ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाए।आपको बतादें लंबे समय से करणवीर मेहरा दर्शकों के दिलों पर राज कर रहें हैं अपने गेम को लेकर।
वोटिंग ट्रेंड में विवियन डीसेना ने दी टक्कर
करण पिछले लंबे समय से वोटिंग ट्रेंड पर आगे थे हालांकि करण को कड़ी से कड़ी टक्कर विवियन डीसेना दे रहें थे। लेकिन ऑडियंस के पसंदीदा एक्टर विवियन ट्रॉफी घर नहीं ले जा पाए। सोशल मीडिया पर करण के फैंस इस वक़्त करण के लिए जश्न मना रहें हैं साथ ही करण की कई सारी तस्वीरें वायरल भी हो रहीं हैं। इस शो में रनर अप विवियन डीसेना रहें रजत दलाल तीसरे पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए। कारण ने ना सिर्फ ट्रॉफी बल्कि 50 लाख की मोटी रक्कम हासिल की है वही विवियन डीसेना को भी कई सारे प्राइस दिए गए।
शो की शाम रही शानदार
फिनाले की शाम बेहद ही शानदार रही घरवालों ने बैक टू बैक कई सारे परफोर्मेंस दिए और लोगों को खूब एंटरटेन किया वहीं शिल्पा और विवियन के डांस ने भी दर्शकों का दिल जीता।
रिपोर्ट - वर्षा मिश्रा