हाथों में हाथ डालें नजर आएं Karan और Chum, लव बर्ड्स को देख फैंस ने लुटाया प्यार
फेमस कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस (Bigg Boss18) का 18 वां सीजन बेहद ही मजेदार रहा। इस शो में रजत दलाल, विवियन डिसेना जैसे कई सारे कलाकार नजर आएं, कभी शो में एक दूजे का साथ नजर आया तो कभी एक दूजे की टकरार नजर आई। लेकिन इस शो ने कई फैंस का दिल भी तोड़ दिया फैंस ने उम्मीदें लगाईं थी कि इस शो के विनर विवियन डिसेना होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्राफी उठाई।
पैपराजी के कैमरे में कैप्चर हुए लव बर्ड्स
दरअसल सोशल मीडिया पर करण और चुम का बेहद ही प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हम देख सकतें है कि करण कभी चुम का हाथ पकड़ रहें हैं तो कभी उन्हें प्रोटेक्ट कर रहें हैं। इस वीडियो में करण,चुम के साथ दिग्विजय राठी भी नजर आए। तीनों की तिगड़ी के साथ मस्ती करते भी दिखी। इस वीडियो में चुम और करण के एकसाथ बेहद ही प्यारे लग रहें हैं।
वीडियो पर फैंस ने लुटाया जमकर प्यार
करण और चुम के इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहें हैं। साथ ही फैंस इस वीडियो को जमकर वायरल कर रहें हैं। कई सारे लोगों का मानना है करण और चुम को अब जल्द से जल्द शादी कर लेनी चाहिए।
रिपोर्ट वर्षा मिश्रा