होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Farah Khan के Vlog में Hina Khan ने दिया Cancer को लेकर Update, कहा - अब मैं अगले…

01:50 PM Feb 04, 2025 IST | Varsha Mishra

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से सब के घरों में राज करने वाली एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहीं हैं। साल 2024 हिना के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा। कई सारे उतार-चढ़ाव देखने के बाद हिना खान ने इस जंग से लड़ने का फैसला किया। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी।

ब्लॉग में हिना खान ने दिया अपडेट

हालही में हिना खान को फराह खान (Farah Khan) ने दावत पर बुलाया था। इस दौरान वो फराह खान के ब्लॉग का हिस्सा बनी। ब्लॉग में हिना खान और फरहा खान की जुगलबंदी नजर आई। साथ ही हिना खान ने इस ब्लॉग में फराह से कहा है कि - मैं अब बहुत ही जल्दी ठीक हो जाऊंगी। मेरे कुछ कम ही कीमोथैरेपी बचे हुए हैं। उसके बाद मैं अपना कमबैक वापस करुँगी। हिना की ये बात सुनकर उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। फराह खान ने भी हिना के लिए दुआ करने को कहा।

इन दिनों कहां बिजी हैं फराह

इस ब्लॉग के जरिए हिना खान ने फराह से काफी बातचीत की। फराह ने अपना डेली रूटीन भी हिना खान के साथ शेयर किया। उन्होंने कहा - कुछ दिनों से मैं सेलिब्रिटी मास्टर शेफ की शूटिंग में बिजी हूँ। इस शो का हिस्सा दीपिका कक्कड़, गौरव खन्ना, मिस्टर फैजू और निक्की तंबोली जैसे कई कलाकार हैं।

Tags :
Breast CancerEntertainment news in hindifarah khanhina khanhindi newsnews in hindishootingvlog
Next Article