For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

सिनेमा लवर के लिए 99 रुपये में Emergency और Azaad, कब कहाँ देखने मिलेगी फिल्म ?

01:35 PM Jan 16, 2025 IST | Jagruk Times
सिनेमा लवर के लिए 99 रुपये में emergency और azaad  कब कहाँ देखने मिलेगी फिल्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की फिल्म कल यानी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। कंगना की फिल्म "इमरजेंसी" को कई बार रिलीज़ डेट मिली है लेकिन कई सारे कारणों की वजह से ये फिल्म सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पाई लेकिन इस सब के बीच अगर आप सिनेमा लवर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर आ गई है।

99 रुपये में देखिए अपनी मनपसंद फिल्म

साल 2025 का पहला सिनेमा लवर डे 17 जनवरी को मनाया जा रहा है। इस खास मौकें पर इंडिया के ज्यादातर सिनेमाघरों में टिकटें मात्र 99 रुपये की होंगी इस मौकें पर नई रिलीज़ फिल्में उनके फैंस को कम दाम पर फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने को मिलेगी काफी लंबे समय से चर्चाओं का हिस्सा बननें वाली फिल्म इमरजेंसी भी कल सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी इसके अलावा नब्बें दशक की एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा की फिल्म 'आज़ाद' से राशा डेब्यू करने को तैयार है, यह फिल्म भी कल सिनेमाघरों में जादू बिखेरेगी।

फिल्मों पर लगी ऑफर

इमरजेंसी आज़ाद के अलावा अगर आप एक्शन फिल्में देखना पसंद करतें हैं तो कल आप फ़तेह, गेम चेंजर, मुसाफा द लायन ,जैसी फिल्में कल आपको 99 रुपये में देखने को मिलेगी इस ख़ास मौके पर पुष्पा 2 सिनेमाघरों में लगी हुई है। इस दौरान मेकर्स को इस चीज का बड़ा फायदा हो सकता है क्यूंकि मेकर्स ने इस फिल्म में 20 मिनट के एक्स्ट्रा फुटेज को जोड़ा है। ऐसे में आप अल्लू अर्जुन का एक्शन दमदार तरीकें से देख सकतें है। आज़ाद और इमरजेंसी फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, अन्य फिल्मों की बुकिंग आप ऑनलइन के जरिए कर सकतें हैं।

रिपोर्ट - वर्षा मिश्रा

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो