होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

धूम-धाम का धमाकेदार टीज़र हुआ आउट, Yami Gautam और Pratik Gandhi की जोड़ी आई नजर

12:32 PM Jan 21, 2025 IST | Jagruk Times

यामी गौतम (Yami Gautam) और प्रतिक गाँधी (Pratik Gandhi) की अपकमिंग फिल्म धूम-धाम का धमाकेदार टीज़र आउट किया गया है। 1:32 सेकंड के टीजर में आपको शादीशुदा जोड़े की नई कहानी और नई जिंदगी के किस्से दिखाए जाएंगे टीजर की खास बात ये है कि फिल्म में साल 1993 में आई मूवी आंखे का मशहूर गाना ओ लाल दुपट्टे वाली का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में अब फैंस इस फिल्म को लेकर बेसब्र होते नजर आ रहें हैं कि आखिरकार ये फिल्म कब रिलीज़ होने वाली है ?

कैसी है फिल्म की कहानी ?

फिल्म धूम-धाम में यामी गौतम और प्रतिक गाँधी ऑन स्क्रीन रोमांस करते नजर आने वालें हैं। फिल्म में यामी कोयल और चुलबुली सी किरदार में होंगी। वही वीर संस्कारी लड़के के भूमिका में नजर आएंगे जो की एक एनिमल डॉक्टर है। फिल्म का टीजर आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ है। फिल्म की कहानी सस्पेंस और कॉमेडी से भरपूर है।

फिल्म को लेकर आदित्य धर ने कही बड़ी बात

एक इंटरव्यू के दौरान आदित्य धर ने कहा, वो लंबे समय से कुछ ख़ास करने का सोच रहे थे और ये कहानी पर काम कर रहे थे। ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है जहां दर्शक को यामी और प्रतिक की नई जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म का प्रोडक्शन आदित्य धर और लोकेश धर ने किया है। फिल्म 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली है।

सोशल मीडिया पर पोस्टर किया शेयर

फिल्म के पोस्टर को नेटफ्लिक्स ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे फैंस के लिए एक परफेक्ट ट्रीट मानी जा रही है। यामी और प्रतिक की इस फिल्म के लिए फैंस काफी बेसब्र हैं। साथ ही नई जोड़ी पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। आपको बता दें आखिरी बार यामी को आर्टिकल 370 में देखा गया था इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस किया था।

रिपोर्ट - वर्षा मिश्रा

Tags :
aditya dhardhoom dhaamEntertainment news in hindinews in hindipratik gandhiromanceteaseryami gautam
Next Article