होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Deva Movie Review : जबरदस्त Action, रोमांच कहानी Shahid के बिना मुमकिन नहीं था देवा

03:34 PM Jan 31, 2025 IST | Varsha Mishra

Deva Review : बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म 'देवा' आज यानि 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। फिल्म देवा में हमें शाहिद कपूर संग पूजा हेगड़े की जोड़ी देखने को मिलेगी। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में शाहिद कपूर ने जबरदस्त परफॉर्म कर दर्शकों को सीटियां बजाने पर मजबूर कर दिया है। देवा शाहिद के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक है।

क्या है फिल्म देवा की कहानी

बॉलीवुड एक्टर शाहिद इस फिल्म में पुलिस के किरदार में नजर आतें हैं। जहां वो अपने रवैये से हर किसी को हैरान कर देते है। कहानी की शुरुआत बेहद ही जबरदस्त तरीके से होती है। फर्स्ट हाफ में कहानी रोमांच से भरी है। लेकिन जिस तरह से कहानी पलटती है इसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। दरअसल देवा के दोस्त की मौत हो जाती है। दोस्ती का फर्ज निभाने के लिए देवा मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में लग जाता है। कहानी कब कैसे और कहां सुलझती है ये देखने के लिए आपको सिनेमाघरों तक जाना होगा। फिल्म "देवा" साल 2013 में आई मलयालम फिल्म मुंबई पुलिस का रीमेक है कहानी को वहां से अडेप्ट किया गया है। इस फिल्म में पूजा हेगड़े एक पत्रकार की भूमिका में है। फिल्म की पूरी कहानी 1 मिनट भी नजर हटानें का मौका नहीं देती है।

एक्टिंग

अगर आपने शाहिद की फिल्म कबीर सिंह देखी है तो देवा के बाद आप कबीर सिंह भूल जाएंगे। कहानी जितनी बेहतरीन है उतने ही फिल्म के डायलॉग्स भी जबरदस्त है। इस फिल्म के सांग अब लोगों के ज़ुबा पर छा गए है। फिल्म में सांग एनर्जी पैदा करता हैं। तो वही शाहिद के डांस ने लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर रखा है। पूजा हेगड़े की एक्टिंग ठीक थी। फिल्म में पूजा को ज्यादा स्क्रीन टाइम नहीं दी गई है। इसके अलावा फिल्म में पावेल गुलाटी की एक्टिंग अच्छी थी।

डायरेक्शन

शाहिद और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म देवा को रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है। रोशन एंड्रयूज मलयालम सिनेमा इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर है। फिल्म के बीजीम ने लोगों को खूब एंटरटेन किया। देवा हमें एक रोलर कोस्टर राइड पर ले जाती है। मास ऑडियंस के लिए ये फिल्म शाहिद की ओर से तोहफा माना जा रहा है।

रेटिंग : 4/5

Tags :
devadeva movie reviewEntertainment news in hindihindi newsMovie ReviewMumbai Policenews in hindipooja hegdeShahid kapoor
Next Article