Deva Day 1 Collection : Box Office पर Shahid का जलवा बरकरार, कमाई ने तोड़े…
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म 'देवा' कल सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। शाहिद फिल्म देवा में पुलिस के किरदार में नजर आतें है। शाहिद की फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला रहा है। ऐसे में अब फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गए है। तो चलिए जानतें है कि क्या कुछ रहा कलेक्शन ?
इतने करोड़ कमाने में हुई कामयाब
दरअसल देवा को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है था कि फिल्म एडवांस बुकिंग से ज्यादा कमाई कर पाएगी। कही ना कही ये फिल्म ने आंकड़े को सही साबित कर दिया है। सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म देवा ने पहले दिन में बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ की कमाई कर ली है। वही एडवांस बुकिंग में फिल्म ने 5 करोड़ की कमाई की थी। ये आंकड़े फाइनल आंकड़े नहीं है नंबर में फेर बदल हो सकतें हैं।
कितने बजट में बनी थी फिल्म
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म 'देवा' का बजट लगभग 50 करोड़ बताया जा रहा है। ऐसे में फिल्म वीकेंड में ज्यादा कमाई कर सकती है। तो ऐसे में मेकर्स अपना आसानी से बजट निकल सकतें हैं। शाहिद की इस फिल्म को उनके फैंस ने बेशुमार प्यार दिया है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है कि फिल्म वीकेंड पर कितनी कमाई कर पाएगी।
रिपोर्ट - वर्षा मिश्रा