कॉमेडियन Kapil Sharma को मिली जान से मारने की धमकी, कौन है ये विष्णु ?
पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को कौन नहीं जानता अपने मस्ती भरे अंदाज से कपिल ने लोगों को हमेशा हंसाया है। सोशल मीडिया पर भी कपिल के खूब सारे फैंस हैं। वहीं अब एक्टर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ख़बरों की मानें तो कपिल को जान से मारने की धमकी मिली है। कपिल के साथ ही बॉलीवुड के एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को भी धमकी भरे इमेल्स आए हैं।
8 घंटे के अंदर नहीं दिया रिस्पांस तो जाएगी जान
बॉलीवुड के सेलेब्स को धमकी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत जाँच शुरू कर दी । हालांकि इस मामले पर ना तो कपिल और ना ही अन्य सेलेब्स की तरफ से कोई भी जानकारी सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक धमकी भेजने वाले शख्स का नाम विष्णु और मेल का आईपी ए़ड्रेस पाकिस्तान का बताया जा रहा है। इस मेल में शख्स ने लिखा है कि ये कोई भी पब्लिक स्टंट नहीं है,अगर तुमने 8 घंटे के अंदर ये मेल का जवाब नहीं दिया तो हम समझेंगे कि तुमने हमारी बातों को हल्क़े में लिया है। हमारे पास तुम्हारी सारी एक्टिविटी की जानकारी है।
कपिल शर्मा हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नजर आए थे।
राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को भी धमकियां मिलीं हैं। आरोपियों ने अलग-अलग समय पर सारे सेलेब्स को धमकी भरे ईमेल किए हैं। कपिल शर्मा को 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से खुब सारा प्यार दिया गया। हालही में कपिल का ये शो नेटफ्लिक्स पर खत्म हुआ है।
रिपोर्ट - वर्षा मिश्रा