होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Chhaava Trailer Review : "हम तो मौत के घुंघरू पैरों में लेकर चलते हैं", दमदार अवतार में नजर आए Vicky Kaushal

02:29 PM Jan 23, 2025 IST | Varsha Mishra

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों सुर्ख़ियों का हिस्सा बन चुकें हैं। दरअसल एक्टर की फिल्म "छावा" का आज ट्रेलर आउट हुआ है। जिस वजह से एक्टर अपने दमदार डायलॉग्स और जबरदस्त एक्शन से फैंस के दिलों में अपनी अलग जगह बना लीं हैं। एक्टर की ये फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतज़ार कर रहें हैं, अब ऐसे में जब मेकर्स ने ट्रेलर आउट किया तब से फैंस इस फिल्म को लेकर बेसब्र हो गए हैं।

ट्रेलर को देख उड़ गए फैंस के होश

3 मिनट 8 सेकंड का ये ट्रेलर विक्की के फैंस के दिलों अपनी अलग छाप छोड़ गया हैं। एक्शन और दमदार एक्टिंग से भरपूर विक्की की ये फिल्म संभाजी महाराज के किरदार को उजागर करती है। इस ट्रेलर को चंद मिनटों में लाखों व्यूज मिल चुकें हैं। इस बात से हम अंदाजा लगा सकते हैं कि छावा के लिए फैंस कितनें बेसब्री से इंतज़ार कर रहें हैं।

दमदार डायलॉग्स से भरपूर है छावा का ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत से ही हमें कई सारे डायलॉग्स सुने को मिलतें हैं। इस फिल्म में विक्की ने अपने आवाज पर भी काम किया हैं जिसे फिल्म के ट्रेलर में चार चाँद लग गए हैं। फिल्म में विक्की के साथ रश्मिका मंदना की भी झलक नजर आईं। एक्ट्रेस रश्मिका फिल्म में संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येसुबाई के किरदार में हैं। ट्रेलर के डायलॉग्स की बात करें तो "हम शोर नहीं करते, सीधा शिकार करते है" जैसे कई सारे डायलॉग्स ने फैंस के दिलों पर कब्ज़ा कर लिया हैं।

विशाल सेट और एक्शन सीन देख फैंस ने बढ़ाई उम्मीदें

फिल्म में एक्शन और विशाल सेट को देखकर फैंस ने ये फिल्म से उम्मीदें बांधनी शुरू कर दी है। फिल्म में रश्मिका और विक्की के अलावा बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना भी हैं। जो कि औरंगजेब के किरदार में हैं। हालांकि एक्टर को बहुत ही कम लोग इस फिल्म में पहचान सकें।

कब और कहाँ छावा होगी रिलीज़ ?

छावा एक होस्टोरिकल-पीरियड-एक्शन ड्रामा फिल्म हैं। ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। आपको बता दें रश्मिका आखिरीबार पुष्पा 2 में नजर आईं थीं,वही विक्की को आखिरीबार बैड न्यूज़ में देखा गया था, ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म पहले दिन पर कितनी कमाई कर पाएगी।

रिपोर्ट - वर्षा मिश्रा

Tags :
chhaava trailerEntertainment news in hindifebuarynews in hindirashmika mandanareviewVicky Kaushal
Next Article