भोजपुरी एक्टर Sudeep Pandey का हुआ निधन, कम उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है। मशहूर एक्टर सुदीप पांडेय (Sudeep Pandey) का निधन हो गया है , इस बात की जानकारी सुदीप पांडेय के परिवार वालों ने दी, एक्टर के मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। सुदीप पांडेय की मौत ने उनके परिवार और फैंस का दिल दहला दिया है।
कब और कैसे हुआ निधन
सुदीप पांडेय की मौत कल यानी 15 जनवरी साल 2025 को हुई एक्टर ने 11 बजे दुनिया को अलविदा कह दिया था, एक्टर के अलावा सुदीप राजनीती से भी जुड़े हुए थे और NCP पार्टी के मेंबर थे। आपको बता दें सुदीप पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी थें।
कैसा रहा फिल्म इंडस्ट्री का सफर ?
सुदीप पेशे से इंजीनियर थें लेकिन एक्टिंग का जुनून होने के कारण उन्होंने नौकरी छोड़ दी और फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। साल 2007 में सुदीप ने 'भोजपुरिया भैया' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया इसके साथ ही मसीहा बाबू’, ‘हमार संगी बजरंगबली’ ‘भोजपुरिया दरोगा’, ‘हमार ललकार’ ‘हम हैं धर्मयोद्धा’, ‘खूनी दंगल’, ‘धरती का बेटा’ और ‘हमार संगी बजरंगबली’ जैसी फिल्मों में काम किया।
परेशानियों से गुजर थें सुदीप
हालहि में एक्टर के दोस्त ने इस बात का खुलासा किया कि एक्टर कुछ दिनों से काफी परेशान चल रहें थें कई सारी फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह से उनका पैसा डूब गया था जिस वजह से एक्टर कर्ज में आ गए थे।
रिपोर्ट - वर्षा मिश्रा