होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

इंडस्ट्री में लोग कर रहें हैं Rakhi Sawant का गलत इस्तमाल ? Ram Kapoor का स्टेटमेंट हुआ Viral

07:50 PM Jan 14, 2025 IST | Jagruk Times

टीवी इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) लाइमलाइट में आने का एक मौका नहीं छोड़ती हैं इन दिनों राखी अपने तलाक की ख़बरों को लेकर जबरदस्त सुर्ख़ियों में थी इसके बाद वो अपने बीमारी की वजह से दुबई चलीं गई जिस वजह से वो आए दिन सोशल मीडिया पर भाईजान यानी सलमान खान से गुहार लगातीं नजर आतीं हैं |

लेकिन इस बीच टीवी इंडस्ट्री के एक्टर राम कपूर (Ram Kapoor) ने राखी सावंत को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया है दरअसल राम कपूर ने राखी सावंत को लेकर कहा कि राखी एक बहुत अच्छी इंसान है दिल की बहुत साफ़ है लेकिन उनका इंडस्ट्री में लोग गलत इस्तमाल करतें हैं इसके आगे एक्टर यहीं नहीं रुकें इंटरव्यू में उन्होंने कहा मैं राखी को साल 2009 से जानता हूँ |

इस बीच एक्टर ने यह भी माना कि राखी को हर कोई जानता है मैं इस बात का सम्मान करता हूँ लेकिन इस सब के बावजूद राखी का कोई गॉड फादर नहीं है उनका लोगों ने गलत इस्तमाल किया है सोशल मीडिया पर एक्टर राम कपूर का ये बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है साथ ही राखी सावंत के फैंस इस बात पर जमकर रिएक्ट करते नजर आ रहें हैं |

रिपोर्ट - वर्षा मिश्रा

Tags :
bollywood newsbollywood news in hindiEntertainment news in hindiinterviewmissusingrakhi sawantram kapoorstatementviral
Next Article