होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

तलाक की खबरों के बीच Dhanashree Verma हुईं पैपराजी के कैमरें में Capture

02:23 PM Jan 15, 2025 IST | Jagruk Times

इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जबरदस्त सुर्ख़ियों में चल रहीं हैं दावा किया जा है कि,धनश्री और युजवेंद्र जल्द ही तलाक लेने वालें हैं ये खबर ने धनश्री और युजवेंद्र के फैंस को झटका दे दिया दोनों सेलेब्स ने एक दूसरे को सोशल मीडिया से भी अनफॉलो कर दिया है, हालांकि दोनों ने इस बात पर चुप्पी साध रखी है।

लेकिन इस बीच ही धनश्री को पैपराजी के कैमरें में कैप्चर किया गया साथ ही पैप को धनश्री ने जमकर पोज़ भी दिए ये पहली दफा है जब धनश्री को तलाक की ख़बरों के बीच स्पॉट किया गया है धनश्री ने अपने स्टाइलिश अंदाज से फैंस का दिल धड़का दिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के लिए धनश्री टीसीरीज के ऑफिस पहुंचीं हैं।

ब्लैक वन पीस वाइट जैकेट में धनश्री बला की खूबसूरत लग रहीं थीं ,कोरियोग्राफर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुईं धनश्री की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लूटा रहें हैं कमेंट सेक्शन में धनश्री के फैंस युजवेंद्र चहल के बारे में पूछ रहें है, लेकिन धनश्री ने किसी भी बातों पर कोई जवाब नहीं दिया।

सोशल मीडिया पर क्यूँ ट्रोल हो रही हैं धनश्री ?

बीते दिन सोशल मीडिया पर ऐसे अफवाहें थें कि, धनश्री किसी बिज़नेस मैन को डेट कर रहीं हैं आए दिन धनश्री की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं बता दें आपको युजवेंद्र चहल और धनश्री ने साल 2020 में शादी रचाई थी, दोनों की शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचाया था।

रिपोर्ट - वर्षा मिश्रा

Tags :
dhanashreedivorceEntertainment news in hindimarriagesopttedyuzivendra chahal
Next Article