होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Gully Boy के Sequel से कट गया Alia Bhatt और Ranveer Singh का पत्ता ! नई जोड़ी देगी Box Office पर दस्तक

05:49 PM Jan 13, 2025 IST | Jagruk Times

Zoya Akhtar के डायरेक्शन में बनी फिल्म Gully Boy साल 2017 में Box Office पर दस्तक दी थी ये फिल्म ने ऑडियंस को खूब Entertain किया था इस फिल्म में Alia Bhatt और Ranveer Singh लीड रोल में नजर आए थे | इस फिल्म की वजह से Alia सुर्ख़ियों का कई बार हिस्सा भी बन चुकी हैं | लेकिन अब Gully Boy के Sequel पर नई अपडेट सामने आ रही हैं |

जानकारी के मुताबिक Gully Boy के मेकर्स ने इस फिल्म के Sequel की शूटिंग शुरू कर दी है | Gully Boy 2 के लिए Director वरेन सिंह का नाम सामने आया है | हालांकि Gully Boy 2 में नहीं नजर आने वाली हैं Alia Bhatt और Ranveer Singh की जोड़ी दरअसल दोनों को फैंस कई बार साथ देख चुके हैं इसलिए मेकर्स अब नई जोड़ी की तलाश में है जिसके साथ वो नई कहानी ला सकें |

डायरेक्टर वरेन सिंह की मानें तो डायरेक्टर इस फिल्म में Ananya Panday और Vicky Kaushal को कास्ट करने की सोच रहें हैं लेकिन मेकर्स के साइड से इस बात पर कोई भी Official announcement नहीं की गई है लेकिन ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब Ananya Panday और Vicky Kaushal एक साथ On screen रोमांस करते दिखाई देंगे |

बता दें आपको Ananya Panday की फिल्म खो गए हम कहाँ का Direction वरेन सिंह ने ही किया था , ऐसे में Ananya पर वरेन सिंह को भरोसा है कि वो इस फिल्म के लिए Perfect है |

गली बॉय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Gully Boy अपने साल की हिट फिल्मों में से एक थी. Zoya Akhtar ने इस फिल्म को 80 करोड़ के बजट के साथ सिनेमाघरों में उतारा था, लेकिन इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होते हुए 230 करोड़ रुपये का बिजनेस की थी | ऐसे में Gully Boy 2 को लेकर मेकर्स काफी उम्मीदें लगा रहें हैं |

रिपोर्ट - वर्षा मिश्रा

Tags :
Alia Bhattbollywood newsBox Office CollectionEntertainment news in hindigullyboyRanveer SinghZoya Akhtar
Next Article