For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Akshay Kumar ने फिल्म Bhoot Bangla का पोस्टर शेयर कर बताई रिलीज डेट

04:29 PM Dec 10, 2024 IST | Jagruk Times
akshay kumar ने फिल्म bhoot bangla का पोस्टर शेयर कर बताई रिलीज डेट

बॉलीवुड इंडस्ट्री में खिलाड़ी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला (Bhoot Bangla) की रिलीज डेट सामने आ गई है। एक्टर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट को रिवील किया है। फिल्म 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अक्षय ने शेयर किया भूत बंगला का पोस्टर

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम हैंडल पर भूत बंगला का एक पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''आज हम अपनी हॉरर कॉमेडी भूत बंगला की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, इसलिए मैं अपने पसंदीदा प्रियदर्शन के साथ सेट पर आने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। ये डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए तैयार होगा 2 अप्रैल, 2026 को! तब तक के लिए आपकी शुभकामनाएं चाहिए।''

14 साल बाद अक्षय कुमार-प्रियदर्शन की जोड़ी

बता दे कि डायरेक्टर प्रियदर्शन और एक्टर अक्षय कुमार की जोड़ी 14 साल बाद भूत बंगला के लिए फिर से साथ आ रही है। अक्षय कुमार की इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। आपको बता दे, अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी ने कई शानदार फिल्में बनाई है। जिसमे 'हेरा फेरी', 'गरम मसाला', 'भागम भाग', 'भूल भुलैया' और 'दे दना दन' जैसी कई हिट फिल्में शामिल हैं।

प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनेंगी भूत बंगला

प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बन रही भूत बंगला को एकता आर कपूर, शोभा कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। वही, फिल्म के को-प्रोड्यूसर फारा शेख और वेदांत बाली हैं। फिल्म की स्टोरी आकाश ए कौशिक ने लिखी है और और स्क्रीनप्ले रोहन शंकर, अबिलाष नायर और प्रियदर्शन ने मिलकर तैयार किया है. डायलॉग्स रोहन शंकर ने लिखे हैं।

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो